लोगों के भी शौक अनोखे होते है। लेकिन कहते है ना ‘शौक बड़ी चीज है’ यह कहावत को सिद्ध करता एक उदहारण आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है।
अमेरिका का एक शख्स जो की एक रेपर सिंगर है इसका अजीबो गरीब शौक यदि आप भी सुनेगे तो आपको भी हैरानी होगी। इन महाशय ने अपने सर में 175 करोड़ का पिंक रंग हिरा जड़वा लिया जिसके कारण ये काफी सुर्ख़ियों में है।
अमेरिकी रैपर लिल उजी वर्ट ने अपने माथे पर 175 करोड़ रुपए का पिंक डायमंड जड़वा रखा था। उन्होंने अपने माथे के बीचों-बीच इसे लगवाया था। उनके इस अजीबो-गरीब शौक के कारण वह सुर्खियों में आ गए थे लेकिन एक शो के दौरान जब यह पता चला की भीड़ में से एक फैंन ने उनके माथे से डायमंड निकाल दिया था। तो यह बात काफी हैरान करने वाली थी।
सोशल मीडिया के DARK_KILROY नाम के एक ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई। जिसमे लिल उजी मिरर में सेल्फी लेते नज़र आ रहे है। उनके फोटो में पिंक रंग का हिरा माथे पर साफ़ दिखाई दे रहा है। वही एक फोटो में इनके सर से खून निकलता दिखाया जा रहा है। इन तस्वीरों के साथ लिखा गया ‘रैपर लील उजी वर्ट के प्रशंसकों ने उनके माथे से एक हीरा निकाल दिया। परपॉर्मेंस के दौरान, जैसे ही रैपर मंच से फैंस की भीड़ में कूदें, प्रशंसकों ने उसके माथे में लगा 24 मिलियन डॉलर का डायमंड निकाल दिया।
इस बात पर लिल उजी ने खुद साफ़ किया की ‘मैं रोलिंग लाउड में एक शो कर था और मैं भीड़ में कूद गया। इस दौरान उन्होंने डायमंड को बाहर निकाल दिया। उन्होंने ये भी बताया कि अब वह अच्छा महसूस कर रहे हैं क्योंकि डायमंड उनके पास ही है।
At rapper Lil Uzi Vert, fans tore a diamond from his forehead. During the performance, as the rapper jumped into the crowd from the stage, fans pulled out a $ 24 million jewel inserted into his forehead.
(P.S. stone was returned soon) pic.twitter.com/dFr4pJgu9b
— DARK_KILROY♠️ (@KilroyNikolay) September 6, 2021
उनके इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था वीडियो में वह हीरा पहने नजर आए। जिसके बाद उनके फैंस सवाल करने लगे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? ऐसे में उन्होंने बताया था कि उनका ये सपना था कि वह गुलाबी हीरे को माथे पर पहने। उन्होंने बताया की वह साल 2017 से इसकी पैमेंट कर रहे है। उन्होंने अपने इस पिंक डायमंड का बीमा भी करवाया हुआ है।