आज हम आपसे हमारे आर्टिकल में बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) के बारे में बात करने जा रहे है, जब से यह शो से बहार आयी है तब से काफी सुर्ख़ियों में है। आप भी जानते है की उर्फी अपने अजीब गरीब फैशन के लिए काफी चर्चा में रहती है जिस वजह से अक्सर वह सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होती रहती है।
पर ट्रॉल्लिंग से उर्फी को कोई फर्क नहीं पड़ता है, हम आपको बताने जा रहे है की इस बार उर्फी ने मिनी ड्रेस कैर्री की है जिस पर अब यूज़र्स उनकी फोटोज देख उन्हें ट्रोल कर रहे है। आप भी इन फोटोज में देख सकते है की उर्फी ने इसमें पिंक कलर की मिनी ड्रेस पहन रखी है। इन फोटोज में उर्फी का काफी बोल्ड अंदाज सामने आया है।
आप देख सकते है ऑफ शोल्डर पिंक कलर की ड्रेस में उर्फी बहुत गॉर्जियस लग रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इनकी यह ड्रेस पंखो से बनी हुई है साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “इस लड़की के तो पर लग गए हैं आजकल।” इनकी पोस्ट पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा ‘8 साल की लड़की की ड्रेस पहन ली तुमने’।
वही एक अन्य यूज़र ने लिखा “ढंग के कपड़े पहनने आते हैं?’ एक ने कहा- ‘पर नहीं हैं बेवकूफ ये फ्री में मिल रही पब्लिसिटी का नतीजा है।” वही एक और यूज़र ने लिखा ‘कहां से लाती हो ये सब कपड़े?’, इसी के साथ एक और ने लिखा “पिंक फ्लेमिंगो लग रही हो।” उर्फी के कई फैंस उन्हें परी जैसा भी बता रहे है।