उर्फी जावेद High Slit ड्रेस पहनने पर हुईं ट्रोल, यूजर्स ने दी नसीहत- “टैलेंट दिखाएं, बॉडी नहीं”

Urfi Javed in High slit dress

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का हिस्सा रह चुकी उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर पैपराजी के निशाने पर है। उर्फी के एक बार फिर नए ऑउटफिट के लिए उसे जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उनके इस नए अवतार के लिए उनका जमकर मजाक उडाया जा रहा है।

Urfi Javed

उर्फी इन दिनों पैपराजी की पसंदीदा सेलेब्रिटी हैं। वो जहां भी जाती हैं पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने का मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं। ऐसे ही हाल ही में उर्फी को जुहू में देखा गया। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को तस्वीरें और वीडियो के लिए कई पोज दिए। ये तस्वीरें-वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन्हे लेकर वह ट्रोल भी हो रही हैं।

Urfi Javed High slit dress

इन फोटोज़ में उर्फी एक पर्पल कलर का आउटफिट पहना हुआ है। यह एक हाई स्लिट और बैकलेस ड्रेस है। उनकी इस तस्वीरों को मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भियानी ने शेयर किया। जो अब अलग – अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है। उनकी इस ड्रेस को लेकर लोगो ने खूब मजाक उड़ाया।

Urfi Javed High slit dress image

इस फोटो पर लोगो ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी शेयर की। एक ने लिखा, “ये कपड़े ही क्यों पहनती है यार.” तो दूसरे ने लिखा है, “इतने घटिया और गंदे कपड़े कोई नहीं पहनता है जैसे ये पहनती है छी…” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “इस ड्रेस का गला साइड पर क्यों है.. ये ड्रेस बना गलत है या पहना गलत है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top