आप भी जानते है की बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) से फेमस हुई उर्फी जावेद (Urfi Javed) आये दिन अपने कपड़ो और ऑउटफिट्स की वजह से चर्चा में रहती है। आज हम आपको बताने जा रहे है की अक्सर अपने ऑउटफिट्स को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली उर्फी ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है की किस तरह एक बार एक सिन के दौरान प्रोडूसर ने उनसे काफी ऊपर तक साड़ी उठा दी थी ताकि उनका इनरवियर कैमरा में नजर आ सके।
प्रोडूसर देखना चाहता था प्राइवेट कपडे
रिपोर्ट के अनुसार उर्फी ने बताया की एक सिन था जिसमे मेरे बहनोई का किरदार निभाने वाले एक्टर को मेरी तरफ देखना था पर प्रोडूसर ने इस देखने के सिन को छूने के सिन में बदल दिया। आगे उन्होंने बताया की उसने उस लड़के के द्वारा मेरी साड़ी इतनी ऊपर करवाने की कोशिश की ताकि मेरी अंडरवियर दिख जाये।
प्रोडूसर ने करवाए थे लेस्बियन सीन
जिसके बाद उर्फी को लगा की वह उनके साथ खेल रहा है पर उन्होंने सिन जारी रखा, बाद में उर्फी प्रोडूसर के सामने काफी रोई और गिड़गिड़ाई पर उसने उन्हें धमकी दी की अगर वह उनके हिसाब से सिन नहीं करेंगी तो वह उसे जेल में डलवा देगा। उर्फी ने यह भी बताया की उस प्रोडूसर ने उनसे इंटेंस लेस्बियन सिन भी करवाए।
बिस्तर पर रोती रही लेकिन शूट रुका नहीं
View this post on Instagram
आगे उर्फी ने बताया की वह बिस्तर पर लेटे रो रही थी की उनसे ये सिन न करवाए जाये क्योकि उनसे नहीं होगा, उन्होंने माफ़ी भी मांगी लेकिन प्रोडूसर उन्हें धमकाती रही और सिन को शूट करना भी उसने जारी रखा और फिर पूरा सिन शूट करवाया गया। कई बार उर्फी अपने ऑउटफिट्स को लेकर भी ट्रोल होती है।