आज हम आपसे इस आर्टिकल में उर्फी जावेद (Urfi Javed) के बारे में बात करने जा रहे है, आप भी जानते है की आये दिन उर्फी अपने अतरंगी ऑउटफिट्स की वजह से सुर्ख़ियों में रहती है। हाल ही में उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है और इन फोटोज में वह लाल ड्रेस में नजर आ रही है।
आप देख सकते है की यह ड्रेस उर्फी के बदन से फिसली जा रही है। इसमें उर्फी जावेद की ड्रेस का एक हिस्सा इतना ज्यादा निचे गिर गया की उनकी ब्रा तक दिखने लगी। अब लोग इनके इस फोटो पर अजीबोगरीब कमेंट करते नजर आरहे है। आपको बता दे की इन दिनों उर्फी फिल्मफेयर इवेंट में शिरकत करने के लिए दुबई पहुंची है।
इसी दौरान उन्होंने इंटरनेट का पारा जमकर बढ़ाया हुआ है। उर्फी यूपी के लखनऊ से है और उनका जन्म 15 अक्टूबर 1996 का है, उर्फी भले ही सिर्फ 25 साल की हो लेकिन उनका अंदाज हर किसी पर भारी पड़ता है। साल 2016 में उर्फी ने टीवी की दुनिया में कदम रखा था और वह ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ शो में नजर आयी थी।
उसके बाद उन्होंने कई शोज में कम किया जैसे “चन्द्रनंदनी”, “मेरी दुर्गा”, ‘सात फेरों की हेराफेरी’, ‘बेपनाह’, ‘जीजी मां’ और ‘डायन’। अपने पांच साल के करियर में उन्होंने 10 टीवी शोज किये। साल 2020 उनके लिए बहुत खास रहा क्योकि उन्होंने इस साल में दो सीरियल्स में काम किया “ये रिश्ता क्या कहलाता है” और “कसौटी जिंदगी के 2″।