आप अच्छे से जानते है की आये दिन उर्फी (Urfi javed) अपने अजीब फैशन सेन्स की वजह से लोगो का ध्यान अपनी और आकर्षित करती रहती है। हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक से’क्सी रील शेयर किया है जो मैसी से बोल्ड लुक में एक ट्रांजिशन वीडियो है इस लेटेस्ट रील में उर्फी काफी हॉट लग रही है।
एक बार फिर उनके फैंस उनकी बोल्डनेस के कायल हो रहे है, आप देख सकते है की उर्फी ने पहले नाईट सूट पहना है फिर अचानक से एक्ट्रेस एक हॉट डीवा में बदल गयी। इस लेटेस्ट रील में एक्ट्रेस ने ब्लू कलर की बेहद ही बोल्ड ड्रेस पहन रखी है। बहुत से लोग इनके इस अवतार की जमकर तारीफ कर रहे है तो कई लोग इनके इस लुक की काफी निंदा कर रहे है।
View this post on Instagram
एक तरफ लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है और ट्रोलर्स कमेंट करते हुए लिख रहे है, “नंगी हो जाना पूरी”, एक और यूज़र ने लिखा “ये भी क्यों पहना है इसे भी ओपन कर दो… वैसे भी सब दिख ही रहा है” इसी के साथ एक और यूज़र ने लिखा “ज़ीरो टेलेंट विध फुल नुडीटी”। हाल ही में उर्फी की एक बोल्ड फोटो ने सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचाया था। इस फोटो में वह बड़े ही बोल्ड अंदाज में नजर आई थी और अपने अजीब फैशन सेन्स से सबको एंटरटेन करती नजर आई।