आप सब उर्फी जावेद (Urfi Javed) के बारे में अक्सर खबरों में सुनते रहते होंगे, यह आये दिन अपने लुक्स की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती है। अपने अतरंगी ऑउटफिट्स से ये हर किसी को हैरान कर देती है। हाल ही में उर्फी एक कटआउट ब्लैक ड्रेस में मुंबई में एक आउटिंग के दौरान नजर आयी है।
आपकी जानकरी के लिए बता दे की इनकी यह ड्रेस यूएस बेस्ड सुपर मॉडल Kendall Jenner की ड्रेस से इंस्पायर थी। Kendall Jenner ने हाल में एक फंक्शन में ब्लैक कटआउट की यह ड्रेस कैरी की थी और वैसी ही सेम ड्रेस जब उर्फी जावेद पहन कर घूमने निकली तो लोगो ने उनके साथ फोटो खिचवाने के लिए लाइन लगा ली।
वैसे जब वह कोई भी ड्रेस पहन कर घर से बाहर निकलती है तो फैंस उनकी और आकर्षित हो ही जाते है। वह अक्सर कभी बिकनी में तो कभी ब्रालेट में नजर आती है। उनका फैशन बिग बॉस ओटीटी से ही चर्चा में आया है। आज के इस आर्टिकल में हम उनके फैंस को उनके कुछ हॉट लुक्स के बारे में बताने जा रहे है।
View this post on Instagram
उनके इस अंदाज को उनके फैंस फॉलो करके किसी भी पार्टी में अपने आप को हॉट दिखा सकते है। उर्फी अपनी ड्रेस से आये दिन सनसनी मचाती रहती है। आप देख सकते है उर्फी ने लॉन्ग ब्लैक ड्रेस कैरी की है जिसमे फ्रंट से कटआउट थे और उनकी यह ड्रेस Kendall Jenner से इंस्पायर थी आप भी देख सकते है की इनकी ड्रेस Kendall Jenner से कितनी मैच खाती हुई है।