उर्फी जावेद ने पांच बार तोड़ी सारी हदें, कपड़े देख फटी रह गईं लोगों की आंखें

urfi-javed-bold-and-hot-looks-images-new-photo-urfi-javed

UrfiJaved Photos: आजकल कौन नहीं जानता,उर्फी जावेद वो आज के समय में इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं, जो हमेशा अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं,उर्फी एक दिन भी ऐसा नहीं जाने देती जब वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं। कई लोग उर्फी के फैशन के दीवाने हैं तो कई लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते हैं।अब हाल ही में उर्फी ने अपने कट आउटफिट से सनसनी मचा दी. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें की उर्फी अब एक ऐसी सेलेब्रिटी बन गई है, जिसे पूरे एशिया में सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है।

देखें उर्फी जावेद का अतरंगी अंदाज

urfi-javed-bold-and-hot-looks-images-new-photo-urfi-javed

1.ब्लू रंग की उर्फी की ड्रेस में ना जाने कहां-कहां कट लगा था. जिसे देखकर लोगों का सिर चकरा गया.बीते दिन उर्फी ने कॉलर के नीचे से कटी हुई ड्रेस पहनी और खूब सुर्खियां लूटी. उर्फी ने शॉर्ट ड्रेस पहनी थी और इसी ड्रेस उनके डिजाइनर ने एक दम अलग ही बना दिया. उर्फी जावेद का ये रूप देख मुंबई की सड़कों पर भी ट्रैफिक लगना शुरू हो गया और लोग उन्हें ही निहारने लगे,

urfi-javed-bold-and-hot-looks-images-new-photo-urfi-javed (1)

2.इस आउटफिट में उर्फी ने लगता है दो पैंट काटकर अपना कपड़ा बना लिया है. एक पैंट को काटकर टॉप बनाया तो दूसरे को काटकर स्कर्ट बना लिया. उर्फी के इस लुक को देखकर लोगों ने अपना सिर पीट लिया. देखा जाए तो ड्रेस तो यूनीक थी लेकिन उनका आकर्षक हेयरस्टाइल भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था, आपको बता दें कि उर्फी ने इस वीडियो के जरिए उन यूजर्स को करारा जवाब दिया है जो एक्ट्रेस को उनके कपड़ों की वजह से ट्रोल करते हैं और उन पर भद्दे कमेंट्स भी करते है आपको बता दें कि उर्फी ने इस वीडियो के जरिए उन यूजर्स को करारा जवाब दिया है जो एक्ट्रेस को उनके कपड़ों की वजह से ट्रोल करते हैं और उन पर भद्दे कमेंट्स भी करते हैं।उर्फी को उनके ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से हर दिन बुरा कहा जाता है, लेकिन उर्फी भी उन सभी को मुंहतोड़ जवाब देना बखूबी जानती हैं।

urfi-javed-bold-and-hot-looks-images-new-photo-urfi-javed (2)

  1. 3. इस आउटफिट में उर्फी एक बड़ी सी चूड़ी पर कपड़ा लपेटकर उसे ब्रा का स्टाइल दिया.ड्रेसमें urfhiअपनी ड्रेस में व्हाइट और ब्लैक कलर का शानदार कॉम्बिनेशनहै।हालांकि अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपका पता चलेगा कि उर्फी ने दस्ताने से बनी ब्रा पहनी है.जिसके वह काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है।
  2. urfi-javed-bold-and-hot-looks-images-new-photo-urfi-javed
  3. 4.ऐसा ही एक फोटो में urfhiने टाट की बनी बोरी से अपनी ड्रेस डिजाइन करवाई चीजों को धोने के लिए बोरी का इस्तेमाल किया जाता है।लेकिनउर्फी ही एकमात्र व्यक्ति है जो इस पोशाक को बना सकती है। उसने बोरी से एक टॉप और एक स्कर्ट बनाया। इस आउटफिट को हमेशा की तरह ट्रोल भी किया।
  4. urfi-javed-bold-and-hot-looks-images-new-photo-urfi-javed

5.सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। उर्फी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ एक नया लुक शेयर किया है।वीडियोक्लिप में उर्फी का एक और नया अवतार देखने को मिल रहा है. शेयर किए गए इस वीडियो में उर्फी तार से बने आउटफिट में नजर आ रही हैं.वीडियो की शुरुआत में उर्फी में एक टी-शर्ट पहले नीले तारों के बीच फंसी नजर आ रही है। वहीं कुछ देर बाद वह उसी तार से बनी स्कर्ट और ब्रैलेट में नजर आईं. कुछ समय पहले शेयर किए गए इस वीडियो को 29 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top