आप भी जानते है की शो बिग बॉस ओटीटी में आई कंटेस्टेंट उर्फी जावेद भले ही बीच में शो से बाहर आ गयी हो लेकिन उस शो के बाद से वह सुर्ख़ियों में बनी रहती है। उर्फी आये दिन नए नए लुक में नजर आती रहती है, अपने अतरंगी ऑउटफिट्स की वजह से वह सुर्ख़ियों में बनी रहती है उनकी असली पहचान तो उनके फैशन सेन्स की वजह से है।
आए दिन उर्फी अपने लुक्स के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती है। अब उर्फी किम कदर्शियां बनने के सपने देख रही है, आये दिन उर्फी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आती है। वह कहा ट्रेवल कर रही है यह कोई नहीं जानता पर उनके ऑउटफिट्स की वजह से वह ज्यादातर पैपराजी के चककर में पड़ जाती है।
इस बार उर्फी किम कदर्शियां जैसा ऑउटफिट पहन कर एयरपोर्ट पहुंच गयी है। उर्फी ने ब्लैक कलर का ऑउटफिट पहन रखा है और इस ब्लैक ड्रेस में उन्होंने हाई वेस्ट ब्लैक पैंट के साथ शीयर टॉप पहन रखा है। आप भी इस फोटो में देख सकते है की ये बोलना सही नहीं होगा की उनका कुछ भी ढका हुआ है।
View this post on Instagram
उर्फी को उनका यह लुक खूब पसंद आया और उन्होंने पैपराजी के सामने खूब पोज दिए। अब इनके फोटोज और वीडियोस खूब वायरल हो रहे है। ट्रोलर्स ने इनकी ड्रेस की खूब खिल्ली भी उड़ाई एक यूज़र ने तो हसते हुए लिखा, ‘इस ड्रेस का नाम बताओ कोई’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये कौन है? ‘ये भी क्यों पहना है?’ ‘कौन इन लोगों को प्रमोट करता है मुझे समझ नहीं आता’।