एक भैंस के दो दावेदार, यूपी पुलिस की इस तरकीब से भैंस ने खुद बताया कौन है उसका मालिक, पुलिस की हो रही हर तरफ तारीफ

UP Police news

कन्नौज के तिर्वा इलाके का यह मामला जिसके बारे मे सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। यह मामला हैं भैंस की चोरी का। सुनने मे यह मामला बड़ा तो नही लगता लेकिन कई बार छोटे मामले भी आसानी से हल नहीं होते। इसके पहले भी सपा नेता आज़म खान की भैंस ढूंढने का मामला सामने आया था।

Buffalo real owner

अब एक और दुसरा मामला सामने आया जिसमें कन्नौज के अलीनगर मे एक धर्मेंद्र नाम का व्यक्ति रहता है और तालाग्राम निवासी वीरेंद्र की भैंस चोरी हो गयी। उन दोनों ने अपनी अपनी रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस द्वारा कार्रवाई किये जाने पर चोरी की भैंस को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया।

भैंस ने बताया की कौन है उसका मालिक

Buffalo UP News

पुलिस ने बरामद की गई भैंस के लिए दोनों दावेदारों को बुलाया पर अब पुलिस भी आश्चर्य में पड़ गई की आखिर असल मे भैंस हैं किसकी?यूपी पुलिस ने तरकीब लगाई और फैसला भैंस के ऊपर छोड़ दिया। उन्होंने भैंस को खुला छोड़ दिया फिर दूर से नज़र रखी। और धर्मेंद्र और वीरेंद्र को भी जाने दिया। इसका परिणाम यह रहा कि भैंस अपने मालिक को पहचान गई और उसके पास चली गई तो दूसरा व्यक्ति भी राज़ी हो गया की भैंस उसकी है। इस मामले मे युपी पुलिस को काफी तारीफे सुनने को मिली। एसएसआई विजयकांत मिश्र के उपाय के कारण भैंस के असली मालिक का पता लगाया जा सका।

Buffalo

आपको बता दे यूपी पुलिस की एक घटना सामने आई थीं जिसमे सपा नेता आज़म खान की भैंस ढूंढने का मामला सामने आया था हालांकि यह घटना पुलिस की प्रशंसा के लायक है। यहां पुलिस ने चोरी की भैंस थाने लाकर तीव्रता दिखाई मगर एक भैंस के 2 दावेदार सामने आ गये। जिससे उलझन का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top