कन्नौज के तिर्वा इलाके का यह मामला जिसके बारे मे सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। यह मामला हैं भैंस की चोरी का। सुनने मे यह मामला बड़ा तो नही लगता लेकिन कई बार छोटे मामले भी आसानी से हल नहीं होते। इसके पहले भी सपा नेता आज़म खान की भैंस ढूंढने का मामला सामने आया था।
अब एक और दुसरा मामला सामने आया जिसमें कन्नौज के अलीनगर मे एक धर्मेंद्र नाम का व्यक्ति रहता है और तालाग्राम निवासी वीरेंद्र की भैंस चोरी हो गयी। उन दोनों ने अपनी अपनी रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस द्वारा कार्रवाई किये जाने पर चोरी की भैंस को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया।
भैंस ने बताया की कौन है उसका मालिक
पुलिस ने बरामद की गई भैंस के लिए दोनों दावेदारों को बुलाया पर अब पुलिस भी आश्चर्य में पड़ गई की आखिर असल मे भैंस हैं किसकी?यूपी पुलिस ने तरकीब लगाई और फैसला भैंस के ऊपर छोड़ दिया। उन्होंने भैंस को खुला छोड़ दिया फिर दूर से नज़र रखी। और धर्मेंद्र और वीरेंद्र को भी जाने दिया। इसका परिणाम यह रहा कि भैंस अपने मालिक को पहचान गई और उसके पास चली गई तो दूसरा व्यक्ति भी राज़ी हो गया की भैंस उसकी है। इस मामले मे युपी पुलिस को काफी तारीफे सुनने को मिली। एसएसआई विजयकांत मिश्र के उपाय के कारण भैंस के असली मालिक का पता लगाया जा सका।
आपको बता दे यूपी पुलिस की एक घटना सामने आई थीं जिसमे सपा नेता आज़म खान की भैंस ढूंढने का मामला सामने आया था हालांकि यह घटना पुलिस की प्रशंसा के लायक है। यहां पुलिस ने चोरी की भैंस थाने लाकर तीव्रता दिखाई मगर एक भैंस के 2 दावेदार सामने आ गये। जिससे उलझन का सामना करना पड़ा।