सोशल मीडिया पर एक सांड का वीडियो (Bull Viral Video) खूब वायरल हुवा है। वीडियो में सांड का सिर एक डस्टबिन में फंसा नजर आ रहा है। सांड बाजार में काफी उत्पात मचा रहा है। इंटरनेट पर हर रोज कई ना कई वीडियो या तो फनी होती है। या तो कुछ हैरान करने वाली होती है।
लेकिन सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। जोना फनी है, ना क्यूट है। असल में यह वीडियो एक बड़े सांड का है। जो एक बड़ी मुश्किल हालातों में फंसा हुआ दिखाई दे रहा है। पता नहीं सांड का सिर डस्टबिन में कैसे फस गया उसे निकालने की सांड पूरी कोशिश कर रहा है। और कोशिश करते करते वह बाजार में उत्पात मचाने लगता है।
डस्टबिन में फंसा सांड का सिर लोग हुए हैरान और परेशान वायरल वीडियो में आप देख रहे हैं कि सड़क के बीचो बीच 1 साल खड़ा है । सांड का पूरा सिर डस्टबिन में फंसा दिख रहा है। और वही उसका सिंग डस्टबिन में फस गया यह वीडियो आग की तरह तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
अब तक इस वीडियो को लगभग 2.5 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है। वही सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी अलग अलग राय दे रहे हैं। वैसे हमें समझना चाहिए कि डस्टबिन के ढक्कन को हमें खुला नहीं रखना चाहिए क्योंकि जानवर यह बात समझते नहीं पर हम तो समझते हैं। इसलिए कृपया इस बात पर हमें विचार करना चाहिए और मेरा मानना है कि डस्टबिन का ढक्कन हमेशा लगा कर रखना चाहिए जिससे कोई बड़ी दुर्घटना होने से बचाई जा सके इस बात पर कमेंट जरूर बनता है।