आज हम आपसे एक्ट्रेस फरनाज के बारे में बात कर रहे है, यह आये दिन अपने फैंस के साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ परसनल लाइफ को भी शेयर करती रहती है।
इन्होने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तेलुगु फिल्म ‘इन्दुवदना’ साइन की है जो जल्द ही रिलीज होने वाली है।
आपको बता दे की साल 2019 में फरनाज ने फिल्मो की तरफ अपना इंट्रेस्ट दिखाया और उन्हें फिल्म “बटालियन 609” में बिजली का किरदार मिला।
इसके अलावा फरनाज ने “लाल इश्क़”, “सूर्यपुत्र कर्ण” और “फियर फाइल्स” जैसे टीवी शोज में भी काम किया है।
इसी के साथ फरनाज ने टीवी शो “कहाँ हम कहाँ तुम में” राइमा, “वारिस” में मनप्रीत पवनिया और “सिद्धि विनायक” में सिद्धि जोशी / रिद्धि सिन्हा का किरदार निभाया है जिसे लोगो ने खूब सराहा है।
सबसे खास जगह इन्होने दर्शको के दिल में शो “एक वीर की अरदास – वीरा” में गुंजन सिंह का किरदार निभा कर बनाई।
उसके बाद “दिल की नजर से खूबसूरत” के बाद उन्होंने फेमस शो “बालिका वधु” में कंचन की भूमिका निभा घर घर में पहचान बनाई। इन्होने करियर की शुरुवात 2013 में सोनी टीवी शो “दिल की नजर से खूबसूरत” में टिया का किरदार निभा कर की। इन्होने अपनी माँ के कहने पर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
आपको बता दे की हाल ही में इन्होने अपनी कुछ ग्लैमरस और खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। ज्यादातर कलाकारों की तरह फरनाज भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर ही शेयर करती है और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है।
आपको बता दे की “एक वीर की अरदास वीरा” में गुंजन सिंह का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आज काफी बोल्ड हो गयी है।