सोशल मीडिया पर इन दिनों मेट्रो स्टेशन का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें आप देख सकते है की किस तरह से एक रेलवे स्टेशन पर सीआईएसएफ के जवान ने एक लड़की को पटरियों के बीच से निकलकर उसकी जान बचायी और उसे सुरक्षित बाहर निकाला। लड़की मेट्रो ट्रेन की पटरियों में फंस चुकी थी जिससे उसके कपडे फट गए थे। लेकिन सीआईएसएफ का जवान अपनी वर्दी उतारकर उस लड़की की अस्मत को ढंक देता है। वीडियो को काफी लोगो द्वारा पसंद किया जा रहा है।
ट्रेन के आगे कूदी थी युवती
यह घटना मेट्रो की ब्लू लाइन के जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन की है, जहा पर पिछले सप्ताह मंगलवार 3 अगस्त को एक युवती खुदकुशी करने के इरादे से मेट्रो ट्रेन के सामने कूद गयी थी। उसने इसके सामने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन इससे पहले कि वह ट्रेन की चपेट में आ पाती, ट्रेन ड्राइवर ने उस लड़की को देख लिया और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए गए, जिससे ट्रेन रुक गयी लेकिन तब तक युवती का पैर और कमर के नीचे का कुछ हिस्सा ट्रेन की चपेट में आ गया था, इसकी वजह से लड़की उसमे फंस गयी थी। ट्रेन के बिच आने से उसके कपड़े भी ट्रैक और ट्रेन के बीच में फंस गए थे।
इस घटना के समय सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम प्लेटफॉर्म पर चेकिंग कर रही थी। ट्रेन के रुकते ही सुरक्षाकर्मी तुरंत युवती की जान बचाने के लिए ट्रैक पर कूद पड़े। और उसको निचे से निकाला गया। मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल नवकिशोर नायक ने फौरन अपनी वर्दी उताकर लड़की के ऊपर डाली और उसे ढंका।
लड़की की पहचान पालम के राज नगर इलाके की निशा उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है। निकलने के फौरन बाद उसे एंबुलेंस बुलाकर युवती को इलाज के लिए माता चानन देवी अस्पताल ले जाया गया। युवती की हालत गंभीर बनी हुई थी जिसके लिए वह अभी बयान नहीं दे पायी है।
जिन लोगो ने भी इस लड़की का वीडियो देखा है, उन सभी ने उस जवान की काफी तारीफ की है। जिसने लड़की की अस्मत और जान दोनों बचायी है। उस जवान की इनाम देने की भी बात कहि जा रही है।