आज हम आपसे एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) के बारे में बात करने जा रहे है, दरअसल अवनीत कंगना रनौत की फिल्म “Tiku Weds Sheru” में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आने वाली है। अवनीत ने साल के पहले दिन ही अपनी इतनी हॉट फोटो इंटरनेट पर शेयर की है जिसने तहलका मचा दिया है।
फ़िलहाल शूटिंग में बिजी है अलादीन फेम एक्ट्रेस अवनीत, इन्होने ब्लैक मोनोकिनी (Avneet Kaur in Black Monokini) में अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट किया है। आपको बता दे की अवनीत कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आये दिन अपने फोटोज से इंटरनेट पर आग लगाती रहती है। ब्लैक मोनोकिनी के साथ उन्होंने सेम कलर स्कार्फ भी मैच किया है।
View this post on Instagram
उसी के साथ स्टाइलिश शेट्स के सतह उसने अपने लुक कम्पलीट किया है, अब फैंस अवनीत को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। उनके लिए यह फोटोज किसी आई कैंडी से कम नहीं है, अवनीत महज 20 साल की है और इनकी फैन फोल्लोविंग देख कर कोई कह नहीं सकता है की इनकी उम्र इतनी कम है।
View this post on Instagram
आप जानते ही होंगे की अवनीत ने ‘अलादीन – नाम तो सुना होगा’ में राजकुमारी यास्मीन और ‘चंद्र नंदिनी’ में चारुमती जैसे शोज में अपने काम से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। अपने करियर की शुरुवात इन्होने जी टीवी के ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ में एक डांसर के रूप में की थी। 2012 में, अवनीत कौर ने लाइफ ओके के ‘मेरी मां’ में झिलमिल की भूमिका निभाते हुए अभिनय की शुरुआत की।