पाकिस्तान में लड़कियों की हालत किसी से छुपी नहीं हैं। लेकिन अब जो हुआ है वह बहुत ही हैरान करने वाला है की पाकिस्तान में आजादी के जश्न में लड़की के साथ इस तरह का सुलूक किया गया। लड़की की इज्जत के साथ खिलवाड़ करना अकेले में सुना होगा लेकिन पाकिस्तान में यह पूरा मांजरा आजादी के जश्न पर हुआ और वो भी कई लोगों की भीड़ में। इससे आप समझ सकते है की पाकिस्तान में लड़किया सुरक्षित नहीं हैं।
लोगों ने फाड़े कपड़े और उछाले हवा में
पाकिस्तान में आजादी के जश्न पर ऐसा वाक्या हुआ जिसे सुन कर आपको शर्म आने लगेगी। दरअसल यहां पर आजादी के जश्न में सैकड़ों लोगों ने एक टिक टोकर लड़की को हवा में उछाल दिया और उसके कपड़े फाड़ बुरी तरह से पिट दिया। जिसके बाद से पाकिस्तान की सियासत में भूचाल आ गया हैं। लोग बोल रहे है यह इमरान खान का नया पाकिस्तान हैं।
पाकिस्तान की पार्टी ने बताया लड़कियों के लिए असुरक्षित देश
The assault of a young women by a mob at #minarepakistan should shame every Pakistani. It speaks to a rot in our society. Those responsible must be brought to justice. The women of Pakistan feel insecure and it is all our responsibility to ensure safety and equal rights to all.
— BilawalBhuttoZardari (@BBhuttoZardari) August 18, 2021
पाकिस्तान की पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने इस घटना की बुरी तरह निंदा करते हुए कहा की, मिनार-ए-पाकिस्तान में भीड़ ने एक पाकिस्तानी लड़की के साथ जो किया वह बहुत ही शर्मशार करने वाला हैं और यह दर्शाता है की हमारे समाज का पतन होने वाला है। इसके आगे उन्होंने कहा की पाकिस्तान की महिला असुरक्षित महसूस करती है इस घटना में दोषी पाए जाने वालों को कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए और उन्हें इसकी सजा दी जानी चाहिए।
We cannot continue to bury our heads in the sand. #Pakistan is not safe. Not for our women. Not for our children. Our children aren’t safe from rape even in death. This is the disgusting shameful reality. #MinarePakistan
— Aseefa B Zardari (@AseefaBZ) August 18, 2021
देखें वीडियो
Shocking beyond imagination!
400 men groping,beating & tearing cloth of 1 tiktoker girl in #MinarePakistan
Girl screaming for help.. Azaan going on in the background
These Vultures are no less than Talibanis
This is Naya Pakistan..Shameful pic.twitter.com/PBYWqAWvon— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) August 18, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है की किस तरह से भीड़ ने एक लड़की के साथ बुरा बर्ताव ही नहीं उसके कपड़े फाड़े और मार पिट भी की। डॉन समाचार पत्र के अनुसार शिकायतकर्ता ने लॉरी अड्डा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई हैं जिसमे उन्होंने कहा की वह अपने छह साथियों के साथ शनिवार को स्वतंत्रता दिवस पर मिनार-ए-पाकिस्तान के पास वीडियो बना रही थी। और तभी मुझ पर वहां मौजूद भीड़ ने जिसमे कम से कम ४०० लोग थे उन्होंने मुझे मारा और मेरे कपड़े फाड़ दिए। वहां मौजूद कई लोगों ने मेरी मदद करना चाही लेकिन भीड़ अधिक थी और उन्होंने मुझे हवा में उछालना शुरू कर दिया।