आज हम आपको कुछ ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों से मिलवाने वाले है, जिनके बारे में शायद जी आपको ज्ञात होगा, जी हां दोस्तों बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ भी प्रेग्नंत होने के बाद आम स्त्रियों की तरह ही दिखाई देती है| जैसे आम महिलाओ का वजन बढ़त है और थोडा चेहरे में फर्क आता है| तो आज हम आपको उन अभिनेत्रियों से मिलवाने वाले है जिन्होंने गर्भवती होने के बाद भी अपने आपको काफी फिट रखा और चेहरे की खूबसूरती भी बरक़रार रखी| तो चलिए अब हम आपके बताते है उन अभिनेत्रियों के बारे में|
करीना कपूर
करीना कपूर कुछ सालो पहले तैमुर के माँ बन चुकी है, वे अभी फिर प्रेग्नेंट है और अपनी दूसरी संतान को जन्म देने वाली है| करीना कपूर की फेन फोल्लोविंग बहुत ही ज्यादा है, और वे दिखने में खुबसूरत और हॉट के साथ साथ फिट भी है|
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राइ को विश्व सुंदरी ऐसे ही नहीं कहा जाता, वे जितनी खुबसूरत दिखती है उससे ज्यादा वे दिल से भी खुबसुरत है, अभी उनकी उम्र 44 वर्ष की है, फिर भी नौजवान उनके दीवाने है|
रानी मुखर्जी
कुछ समय पहले ही रानी मुखर्जी ने आदिरा को जन्म दिया वो बहुत छीटे भी है|
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी फिटनेस पर काफी ध्यान देती है, वे दो बच्चो की माँ होने के बाद भी बेहद खुबसूरत लगती है|
काजोल देवगन
काजोल 44 वर्ष की हो चुकी है, वे 2010 में युग को जन्म दे चुकी है| इसके बाद उन्होंने शाहरुख़ खान से साथ फिल्म कर चुकी है और तहलका मचा चुकी है|
लारा दत्ता
लार दत्ता की 2011 में शादी हो चुकी है, उनकी शादी महेश भूपति से हुई, वे पहले की तरह आज भी दिखने में खुबसूरत है|
तारा शर्मा
तारा शर्मा को सभी जानते है, उन्हें शायद ही ओई नही जानता होगा| 2009 में उनकी शादी के बाद उन्होंने लव को जन्म दिया|
मंदिरा बेदी
मंदिरा भले ही फिल्मो में कम नजर आती है लेकिन प्रेगनेंसी से वक्त उन्होंने अपने आपको काफी फिट रखा और वे आज भी फिट है