बॉलीवुड के ये स्टार्स कर चुके हैं एड’ल्ट फिल्मों में काम, देखें लिस्ट

Bollywood Actress

आज भी बॉलीवुड में कई सारे ऐसे स्टार्स है जिनका इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है, लेकिन इन स्टार्स ने अपने करियर में पैसो के लिए ए-सर्टिफिकेट फिल्मो में भी काम किया है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे है जो ऐसी फिल्मो का हिस्सा रहे है।

Katrina Kaif

कटरीना कैफ – बॉलीवुड में काफी फेमस एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने ए-सर्टिफिकेट फिल्म “बूम” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बता दे की यह फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप हुई थी और उसके बाद कैटरीना ने कई फिल्मे बैक टू बैक की थी।

Kareena Kapoor

करीना कपूर खान – आपको बता दे करीना और राहुल बोस की यह फिल्म सुधीर मिश्रा के द्वारा निर्देशित थी और इस फिल्म में करीना ने एक वेश्या का किरदार निभाया था।

Seema Biswas

सिमा बिस्वास – 1994 में एक फिल्म रिलीज हुई थी जो फूलन देवी के जीवन पर आधारित एक जीवनी थी इस फिल्म में सिमा लिड रोल में नजर आयी थी।

Manisha Koirala

मनीषा कोइराला – आपको बता दे की यह बॉलीवुड की एक फेमस एक्ट्रेस है और इन्होने 2002 में आयी फिल्म “एक छोटी सी लव स्टोरी”  में काम किया था और इस फिल्म में एक बड़ी उम्र की महिला को एक कम उम्र के युवा लड़के से रोमांटिक रिश्ता निभाते दिखाया था।

Mamta Kulkarni

ममता कुलकर्णी – एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी भी एक बी ग्रेड फिल्म ‘डिवाइन टेंपल खजुराहो’ का हिस्सा रही है और इसमें इन्होने कई बोल्ड सीन भी दिए थे।

Tabbu

तब्बू – तब्बू एक उम्दा एक्ट्रेस है इन्होने 2001 में एक फिल्म में काम किया था जिसमे इन्होने एक युवा महिला की कहानी बताई थी जिसने परिस्थितियों के कारण एक बार में डांस किया था।

Rajesh Khanna

राजेश खन्ना – आप जानते है की दिवंगत एक्ट्रेस राजेश खन्ना के बेहतरीन कलाकार थे और इन्होने फिल्म ‘वफा-ए डेडली लव स्टोरी’ की थी और इस फिल्म में इनको देख फैंस भी काफी हैरान थे।

Tulip Joshi

ट्यूलिप जोशी – इन्होने ‘मातृभूमि: ए नेशन विथआउट वुमन’ फिल्म में अभिनय किया था और इस फिल्म में इनकी शादी 5 भाइयो से करवा दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top