Viral video 90s song :सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता, कभी किसी का स्टंट करते हुए वीडियो तो किसी का गाते हुए तो किसी का डांस वीडियो अक्सर वायरल होते देखा जा सकता है, ऐसा ही एक डांस का वीडियो सामने आया है जिसे सोशल मीडिया यूजर खासा पसंद कर रहे हैं,एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बच्ची वीडियोमें डांस का अंदाज आपको भी फैन बना देगा. जिसे देखकर आप भी बच्ची के डांस की सराहना करते थकेंगे नहीं,छोटी बच्ची ने स्टेशन पर 90 के दशक के एक गाने ‘पगली ओ पगली’ पर शानदार डांस दिखाया जिसे देखकर सभी लोग उसके फेन हो गए।
मंत्रमुग्ध हुए लोग, देख बच्ची का डांस
स्टेशन पर खड़ी इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बच्ची के डांस और अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है,वायरल वीडियो में आप देख सकते हे की,एक छोटी सी बच्ची रेलवे स्टेशन पर 90 के दशक के गाने ‘पगली ओ पगली’ पर डांस करती दिखाई दे रही है। स्टेशन पर मौजूद सभी लोग लड़की का डांस देखने के लिए रुक जाते डांस को देख उसकी सराहना करते थक नहीं रहे हैं,बच्ची बहुत ही क्यूट है वीडियो में बच्ची के डांस स्टेप और एक्सप्रेशन इतने शानदार हे की उसने डांसर को भी पीछे छोड़ दिया।बच्ची के शानदार डांस को देख सभी यूजर बच्ची की सराहना करते थक नही रहे हे।बच्ची के डांस ने सभी का दिल जीत लिया।
हो जायेंगे आप भी फैन, यहाँ देखिये
View this post on Instagram
यह वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्ट्रग्राम पर अपलोड किया गया हे,बता दें की वीडियो में दिख रही बच्ची आध्या श्री है. जो कई रियलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं. वहीं उनके इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है,और बच्ची का डांस वीडियोज्यादा से ज्यादा शेयर किया जा रहा हे,वही लोग कमेंट्स भी कर रहे है।एक यूजर ने कहा वाह क्या बात है बच्ची ने तो दिल जीत लिया है. तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा एक्सप्रेशन में तो ये माधुरी जैसी दिख रही है. तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा बच्ची काफी आगे जाएगी.