आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के बारे में बताने जा रहे है, आपको बता दे की आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप सिर्फ एक स्टार वाइफ ही नहीं बल्कि दो बच्चो की माँ भी है, इसी के साथ वह एक कैंसर सर्वाइवर और एक लेखक भी है। हाल ही में उन्होंने अपनी बुक ‘द 7 सिन्स ऑफ बींग ए मदर’ रिलीज की है।
आपको बता दे की इस किताब में इन्होने काफी चौकाने वाले किस्सों का भी खुलासा किया है। इस बुक में ताहिरा ने आयुष्मान संग बैंकॉक पर अपने हनीमून का एक किस्सा भी शेयर किया है जिसमे उनके पति आयुष्मान खुराना ब्रेस्ट मिल्क ही पी गए थे। इस किस्से को ताहिरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया है।
उन्होंने किस्सा बताते हुए कहा की अपने सात महीने के बेटे को छोड़ कर वह अपने पति संग हनीमून पर बैंकॉक गयी थी और आगे उन्होंने बताया की इस ट्रिप पर वो अपना ब्रेस्ट मिल्क डिस्कार्ड करना भूल गयी थी और उन्हें बाद में पता चला की आयुष्मान उसे प्रोटीन शेक में मिला कर पी गए।
View this post on Instagram
जब उन्होंने आयुष्मान से पूछा तो उन्होंने कहा, ‘ये परफेक्ट तापमान पर था, बहुत ज्यादा पौष्टिक और प्रोटीक शेक के साथ अच्छे से मिस्क हो जाने वाला था’। आपको बता दे की ताहिरा और आयुष्मान की शादी को एक दशक हो चूका है और इन दोनों के दो बेटे विराजवीर और वरुष्का है, आये दिन यह अपने बच्चो के साथ फोटोस शेयर करते रहते है।