तारक मेहता… के टप्पू इस खूबसूरत हसीना को कर रहे हैं डेट, राज घराने से रखती है संबंध

Tappu girlfriend

आप सब जानते है की टीवी का सबसे फेमस कॉमेडी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” है और लोगो को इस शो का हर एक किरदार कफी पसंद आता है। उन्ही में से एक किरदार टप्पू जो की जेठालाल का बेटा है, अब तक यह किरदार भव्य गाँधी निभा रहा था जिसकी एक्टिंग लोगो ने खूब पसंद की है।

उन्होंने लोगो को खूब एंटरटेन किया है, पर काफी समय से भव्य शो से दूर है उन्होंने अब गुजराती फिल्मो की और रुख ले लिया है। आज हम आपसे उनकी लव लाइफ के बारे में बात करने जा रहे है। सबसे पहले भव्य का नाम शो में मास्टर जी की बेटी सोनू यानी निधि भानुशाली के साथ जुड़ा था इनकी केमेस्ट्री लोगो को खूब पसंद आयी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhavya Vinod Gandhi (@bhavyagandhi97)

लोगो का कन्फ्यूजन दूर करते हुए भव्य ने कहा था की ये दोनों केवल अच्छे दोस्त है। जिसके बाद अब इनका नाम जानी मानी एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी के साथ जोड़ा जा रहा है। दिगांगना सूर्यवंशी एक छोटे पर्दे की एक्ट्रेस है और इनकी खूबसूरती के लोग कायल है जब दिगांगना 7 साल की थी। इन्होने “वीर की अरदास वीरा” सीरियल से लोकप्रियता हासिल की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhavya Vinod Gandhi (@bhavyagandhi97)

इस शो में फैंस को इनका रोल खूब पसंद आया, आपको बता दे की दिगांगना सूर्यवंशी की मुलाकात भव्य गाँधी से एक अवार्ड शो में हुई थी जिसके बाद दोनों की मुलाकत बढ़ने लगी और दोनों को कई जगह एक साथ स्पॉट किया गया। अब सुनने में आरहा है की ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है लोगो का मानना है की दोनों रिलेशन में है पर दोनों की तरफ से इस बात में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top