आप सब जानते है की टीवी का सबसे फेमस कॉमेडी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” है और लोगो को इस शो का हर एक किरदार कफी पसंद आता है। उन्ही में से एक किरदार टप्पू जो की जेठालाल का बेटा है, अब तक यह किरदार भव्य गाँधी निभा रहा था जिसकी एक्टिंग लोगो ने खूब पसंद की है।
उन्होंने लोगो को खूब एंटरटेन किया है, पर काफी समय से भव्य शो से दूर है उन्होंने अब गुजराती फिल्मो की और रुख ले लिया है। आज हम आपसे उनकी लव लाइफ के बारे में बात करने जा रहे है। सबसे पहले भव्य का नाम शो में मास्टर जी की बेटी सोनू यानी निधि भानुशाली के साथ जुड़ा था इनकी केमेस्ट्री लोगो को खूब पसंद आयी थी।
View this post on Instagram
लोगो का कन्फ्यूजन दूर करते हुए भव्य ने कहा था की ये दोनों केवल अच्छे दोस्त है। जिसके बाद अब इनका नाम जानी मानी एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी के साथ जोड़ा जा रहा है। दिगांगना सूर्यवंशी एक छोटे पर्दे की एक्ट्रेस है और इनकी खूबसूरती के लोग कायल है जब दिगांगना 7 साल की थी। इन्होने “वीर की अरदास वीरा” सीरियल से लोकप्रियता हासिल की।
View this post on Instagram
इस शो में फैंस को इनका रोल खूब पसंद आया, आपको बता दे की दिगांगना सूर्यवंशी की मुलाकात भव्य गाँधी से एक अवार्ड शो में हुई थी जिसके बाद दोनों की मुलाकत बढ़ने लगी और दोनों को कई जगह एक साथ स्पॉट किया गया। अब सुनने में आरहा है की ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है लोगो का मानना है की दोनों रिलेशन में है पर दोनों की तरफ से इस बात में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।
View this post on Instagram