Taarak Mehta के जेठालाल की कश्मीरी पत्नी बोल्डनेस में देती हैं बबीता जी को टक्कर, सलमान खान से ले चुकीं हैं पंगा

Taarak Mehta fame jethalal

सब टीवी पर आ रहे शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के किरदार काफी जबरदस्त है। इस शो में जेठालाल की कश्मीरी पत्नी के रोल में गुलाबो यानि सिंपल कौल को देखा गया था। सिंपल एक बोल्ड एक्ट्रेस है और आये दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखाई देती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishab Dahiya (@rishabdahiya)

इस कॉमेडी शो के हर एक किरदार की एक्टिंग फैंस को खूब पसंद आती है। इस शो को 13 साल से भी ज्यादा हो गए है। लेकिन आज भी यह टीआरपी लिस्ट में आगे ही है .इस शो में कई ऐसे केरेक्टर भी रहे हैं जिनकी एंट्री ने शो को हमेशा के लिए यादगार बना दिया हो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Simple Kaul (@simplekaul)

शो में जेठालाल की कश्मीरी पत्नी यानि “गुलाबो” की बात करे तो गुलाबो के जेठालाल और दया बेन की लाइफ में आने के बाद दोनों की जिंदगी में काफी धमाल हुए। शो में गुलाबो के रोल को सिंपल कौल ने निभाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Simple Kaul (@simplekaul)

शो में गुलाबो की एंट्री तब होती है जब एक बार जेठालाल दोस्तों संग कश्मीर गए थे। उसी दौरान उन्होंने वहां पर एक फिल्म की शूटिंग में भी हिस्सा लिया था। उसी फिल्म में ‘गुलाबों’ यानी सिंपल कौल, “जेठालाल” की पत्नी बनीं थीं। इस रोल को “गुलाबों” ने इतनी गंभीरता से ले लिया था कि वह जेठालाल को सच में अपना पति मानने लगीं थीं और उन्हें ढ़ूंढते हुए मुंबई तक आ गईं थीं। यही नहीं उन्होंने जेठालाल को पाने के लिए कोर्ट में केस तक दायर कर दिया था। वहीं उन्होंनें गोकुलधाम सोसाइटी में तंबू भी लगा लिया था, लेकिन दया भाभी के प्यार के आगे गुलाबों का प्यार फीका पड़ गया और गुलाबों को वापस लौटना पड़ा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Simple Kaul (@simplekaul)

सोशल मीडिया पर गुलाबो यानि सिंपल को काफी एक्टिव देखा जाता है वह आये दिन अपनी तस्वीरें फेन्स के साथ शेयर करती रहती है। एक्टिंग करने के साथ वह एक बिज़नेस वुमेन भी है। उनके 3 रेस्टोरेंट हैं, जो उन्होंने मुंबई में ही खोले हैं। सिंपल एक बार सलमान खान से पंगा भी ले चुकी हैं। दरअसल बिग बॉस सीजन 12 में सलमान की कही एक बात सिंपल को पसंद नहीं आई थी और अपने दोस्त करणवीर बोहरा के समर्थन में सलमान खान को ट्विटर पर खूब सुनाया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Simple Kaul (@simplekaul)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top