आप भी जानते है जब बात कॉमेडी शोज की होती है तो सबसे पहले नाम “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” का ही आता है, यह शो सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है। इस शो को दर्शको के दिलो पर राज करते करते 13 साल हो चुके है यह शो टीआरपी लिस्ट में भी नंबर वन पर ही आता है, इस शो में काम कर रहे हर स्टार की फैन फोल्लोविंग काफी अच्छी है।
एक तरफ इनके फैंस भी इन स्टार्स से जुडी छोटी से छोटी बात जानने को भी बड़े उत्सुक रहते है, बात करे शो में खूबसूरती की तो लोग बबिता जी को काफी पसंद करते है। जब से शो शुरू हुआ है तब से बबिता जी का किरदार मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ही निभा रही है, मुनमुन दत्ता शो के साथ अपनी परसनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्ख़ियों में रहती है।
आज हम आपको बताने जा रहे है की बबिता जी यानि मुनमुन दत्ता का नाम कई बार शो में टप्पू का रोल प्ले करने वाले राज अनादकट (Raj Anadkat) के साथ जोड़ा गया है। इसी बिच मुनमुन और अनादकट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में यह दोनों काफी क्लोज नजर आरहे है, इस तस्वीर को फैन पेज पर शेयर किया गया है।
View this post on Instagram
इस फोटो में मुनमुन राज के हाथ में हाथ डाले बड़ी ही क्यूट स्माइल देती नजर आयी है और साथ ही राज भी काफी खुश नजर आरहा है। इस फोटो में मुनमुन ने ऑरेंज और क्रीम कलर का फ्लोरल प्रिंट टॉप पहना है और राज ने वाइट एंड ग्रे कलर की टीशर्ट पहनी है। इनकी यह फोटो फैंस काफी पसंद कर रहे है और कई लोग इन्हे ट्रोल भी कर रहे है।