यह बात तो हर कोई जानता है की शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा यानि TMKOC पिछले 13 सालो से दर्शको का मनोरंजन करते हुए आरहा है। इस शो का हर एक किरदार बड़ा ही खास और महत्वपूर्ण है, यह शो लोगो को खूब हसाता है। आज हम इसी शो के एक किरदार के बारे में बात करने जा रहे है यह टीवी एक्ट्रेस आराधना शर्मा का रोल है जो शो में काफी पसंद किया गया था।
असल जिंदगी में आराधना काफी बोल्ड है और हाल ही में उन्होंने चैक डिज़ाइन की बिकनी टॉप पहने हॉट तस्वीरें शेयर की थी, इन फोटोज में उनका स्टाइल बड़ा ही अलग नजर आ रहा था, खुले बाल हाथ में टैटू, साथ ही कातिल अदाए। इनका यह लुक बड़ा ही जानलेवा नजर आरहा है। एक इंटरव्यू आराधना ने इस बात का खुलासा किया की उन्होंने ब्रेकअप से’क्स भी किया है।
आराधना ने बताया की वह जिनके साथ लिव इन में थी और जब उनका रिश्ता टूटने वाला था तब उन्होंने उनसे कहा की चलो आखरी बार हम एक दूसरे को फील करते है और फिर इस बात पर हमने से’क्स किया। आरधना की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियों में है। इससे पहले कई बार आराधना ने इंटरव्यू में अपने बॉयफ्रेंड के साथ डेट को लेकर कई खुलासे किये है।
उन्होंने बताया था की जब वह पहली बार डेट पर गयी थी तब उनके दोस्त ने से’क्स की डिमांड की थी। उनका कहना है की उन्हें काफी फाॅर्स किया गया शारीरिक संबंध बनाने के लिए और उसने मुझे किस करने की भी कोशिश की पर मैने साफ मना कर दिया और कह दिया नहीं मतलब नहीं।