हद से ज्यादा H*t और खूबसूरत दिखने लगी है तारक मेहता की सोनू, तस्वीरें देख दिल दे बैठोगे

taarak mehta fame Jheel mehta

आज हम आपसे टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बारे में बात करने जा रहे है इस सीरियल ने कितने ही सालो से दर्शको को दीवाना बना रखा है। इस शो को अब तक 13 साल हो चुके है और इतने सालो से यह दर्शको का मनोरंजन कर रहा है। इस सीरियल के कलाकारों ने फैंस के बिच काफी लोकप्रियता हासिल कर रखी है।

jheel mehta

आज हम हमारे इस आर्टिकल में आपको एक चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में बताने जा रहे है यह वह आर्टिस्ट है जिसने शो में सोनू का किरदार निभाया था पर आपको बता दे की जिल मेहता (Jheel Mehta) एक लम्बे समय से इस शो से दूर है पर आज भी इनके फैंस इन्हे खूब याद करते है और इनकी नई अपडेट्स जांनने के लिए उत्सुक रहते है।

jheel mehta image

भले ही जिल इस शो से दूर है पर अपने फैंस से वह सोशल मीडिया के जरिये जुडी रहती है और अक्सर यहाँ पर वह अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है। अब आप देखेंगे तो हैरान रह जायेंगे क्योकि जिल काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आने लगी है सिर्फ 9 साल की उम्र में इन्होने यह शो ज्वाइन किया था।

jheel mehta age

अब यह काफी बड़ी हो चुकी है और बात करे इनके एजुकेशन की तो जिल एमबीए की पढ़ाई कर रही है। अब जिल शो छोड़ चुकी है जानकारी के लिए बता दें के जिल पूरे 4 सालों तक तारक मेहता शो का हिस्सा रही थी जिसके बाद पढाई को वजह बताते हुए इन्होने इस शो को छोड़ दिया। कहा जाता है की अपनी दसवीं की पढ़ाई के कारण उन्होंने शो छोड़ा। लेकिन अगर जिल की 10वीं की बात करें तो इन्होने 90 प्रतिशत अंक हासिल किये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top