आज हम आपसे टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बारे में बात करने जा रहे है इस सीरियल ने कितने ही सालो से दर्शको को दीवाना बना रखा है। इस शो को अब तक 13 साल हो चुके है और इतने सालो से यह दर्शको का मनोरंजन कर रहा है। इस सीरियल के कलाकारों ने फैंस के बिच काफी लोकप्रियता हासिल कर रखी है।
आज हम हमारे इस आर्टिकल में आपको एक चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में बताने जा रहे है यह वह आर्टिस्ट है जिसने शो में सोनू का किरदार निभाया था पर आपको बता दे की जिल मेहता (Jheel Mehta) एक लम्बे समय से इस शो से दूर है पर आज भी इनके फैंस इन्हे खूब याद करते है और इनकी नई अपडेट्स जांनने के लिए उत्सुक रहते है।
भले ही जिल इस शो से दूर है पर अपने फैंस से वह सोशल मीडिया के जरिये जुडी रहती है और अक्सर यहाँ पर वह अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है। अब आप देखेंगे तो हैरान रह जायेंगे क्योकि जिल काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आने लगी है सिर्फ 9 साल की उम्र में इन्होने यह शो ज्वाइन किया था।
अब यह काफी बड़ी हो चुकी है और बात करे इनके एजुकेशन की तो जिल एमबीए की पढ़ाई कर रही है। अब जिल शो छोड़ चुकी है जानकारी के लिए बता दें के जिल पूरे 4 सालों तक तारक मेहता शो का हिस्सा रही थी जिसके बाद पढाई को वजह बताते हुए इन्होने इस शो को छोड़ दिया। कहा जाता है की अपनी दसवीं की पढ़ाई के कारण उन्होंने शो छोड़ा। लेकिन अगर जिल की 10वीं की बात करें तो इन्होने 90 प्रतिशत अंक हासिल किये थे।