‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दया भाभी को आज को नहीं जानता है, यह आज हर घर में प्रसिद्धि पा चुकी है। इन्होने इस शो के माध्यम से सभी लोगो के सामने एक अलग पहचान बनाई है। आज छोटे पर्दे से भले ही दिशा लंबे समय से नदारद हैं, लेकिन उनका दया भाभी का किरदार आज भी लोगों का पसंदीदा बना हुआ है।
आज हम आपको उनका एक अलग ही अंदाज बताने जा रहे है, जो आपको बहुत पसंद आएगा। आपको बता दे दिशा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, यह वीडियो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का नहीं है, बल्कि एक डांस नंबर है, जो उन्होंने कई साल पहले किया था।
दया भाभी का कातिलाना डांस
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आपको वो हमेशा गुजराती डांस करते हुए नजर आयी है, लेकिन उनके इस वीडियो में आप देख सकते है की किस तरह से उन्होंने इस डांस को किया है। इसमें वह बोल्ड डांस नंबर कर रही हैं, दिशा वकानी का ये अवतार फैंस ने शायद ही पहले कभी देखा हो। इस वीडियो में दिशा वकानी ‘भिगरी गा भिगरी…’ गाने पर थिरकती दिख रही हैं। इसमें आपको उनका काफी हॉट डांस अंदाज देखने को मिलता है। आप जब इस वीडियो को देखेंगे तो दाया भाभी वाले किरदार जैसा ही रिएक्शन देंगे- हे मां माता जी!
वीडियो में दिशा का दिखा बोल्ड अंदाज
इस वीडियो में आप दिशा को डार्क ब्यू स्कर्ट और बैकलेस चोली स्टाइल टॉप पहना है। इसमें वह काफी बोल्ड दिखाई दे रही है, दिशा का वायरल हो रहा डांस वीडियो काफी पुराना है, लेकिन आज भी इसे काफी पसंद किया जा रहा है। दिशा इस गाने में ग्रुप में डांस कर रही हैं, दिशा अपने को-स्टार को पूरी टक्कर दे रही हैं।
फैंस उनके इस अंदाज को देखकर कमेंट कर रहे है की, ‘टप्पू की मम्मी बिगड़ गई’, वहीं दूसरे ने लिखा, ‘जेठालाल को बताऊं क्या?’ कई लोगो ने इसमें एक्ट्रेस की खूब तारीफ भी की है। दिशा इस गाने को फिल्माने के दौरान काफी यंग थी, तब उनके शुरुआती करियर के दिनों में उन्होंने ऐसे गाने किए थे।
इससे पहले भी किया था डांस नंबर
इसके पहले भी दिशा वकानी का एक डांस नंबर वायरल हुआ था, जिसमें वो मछुआरों के साथ डांस कर रही थीं। इस गाने का नाम ‘दरिया किनारे एक बंगलो…’ था।