सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। स्विमिंग पुल में जम्प करती एक लड़की की बालो की वीक जैसे ही सर से हटती है लोगो की हंसी नहीं रूकती।
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक लड़की ड्राइविंग बोर्ड पर खड़ी होकर स्विमिंग पुल में कूद रही है ऐसी दौरान उसकी वीक निकलकर डाइविंग बोर्ड पर जा गिरी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मजेदार पल को उसके दोस्तों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
जॉर्जिया में दोस्तों के एक ग्रुप ने इस वीडियो को बनाया जब वे सब स्विमिंग पुल में नहाने गए थे। इस वीडियो को होल्ड माई बीयर नाम के एक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया और वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “वह अपने बालों को गीला नहीं करना चाहती थी।” सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग खूब हंस रहे है वायरल वीडियो में महिला डाइविंग बोर्ड पर खड़ी होकर पूल में कूदने की तैयारी कर रही होती है। जैसे ही वह पूल में जंप लगाती है, उसका विग उसके सिर से गिर जाता है और डाइविंग बोर्ड पर गिर जाता है।
She didn’t want to get her hair wet. 🥴🍺 pic.twitter.com/Dp9JcsRDQ8
— 🍺 Hold My Beer 🍺 (@HldMyBeer) August 29, 2021
वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है और ऐसे 1800 लोगो ने शेयर भी किया इस पर यूजर के अलग – अलग रिएक्शन भी देखने को मिल रहे है एक यूजर ने लिखा, ”वो बाल जानते थे कि क्या होने वाला है, इसलिए बालों ने खुद को बचा लिया”, वहीं एक दूसरे ने लिखा, ”ये वीडियो इतना लंबा होना चाहिए था! बैकग्राउंड में हंसने वाली आवाज ने मजा दोगुना कर दिया।”