Sunny Leone ने एक बार फिर दिखाया बोल्ड अवतार, ब्लैक डीपनेक गाउन में बढ़ाया पारा।

Sunny Leone Viral Image

आप भी जानते है की एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) बॉलीवुड की बोल्ड और हसीन एक्ट्रेस की लिस्ट में अति है और हमेशा वह किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में छायी रहती है। बहुत ही कम समय में उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान बना ली है, अपनी अदाओं से सनी ने एक्टिंग की दुनिया में अपने करोडो फैंस का दिल जित लिया है।

Sunny Leone Viral Image

उनकी हर अदा पर उनके फैंस फ़िदा रहते है, आप भी जानते है की सनी को अधिकतर लोग बेबी डॉल के नाम से जानते है और अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए वह सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती है। आये दिन सनी अपनी फोटोज और वीडियोस अपने फैंस के साथ शेयर करके उनके दिलो में आग लगाती रहती है।

Sunny Leone Deep nake image

उनके फैंस उनकी पोस्ट के लिए बेसब्री से इंतज़ार करते है, आज हम आपको बताने जा रहे है की एक बार फिर यह एक्ट्रेस चर्चा का विषय बनी हुई है इसकी वजह है इन्होने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ फोटोज शेयर की है और इनकी इस फोटो से इनके फैंस मदहोश हो गए है और सनी की तारीफ करने से अपने आपको रोक नहीं पा रहे है।

Sunny Leone Deep nake image

आप भी देख सकते है इन फोटोज में सनी ने ब्लैक हाई स्लिट गाउन कैर्री किया हुआ है, साथ ही यह गाउन वन शोल्डर और डीपनैक है। गाउन में सफ़ेद मोती और स्टोन से वर्क किया गया है, अपने लुक को बोल्ड करने के लिए सनी ने गलव्स भी पहने हुए है और सनी का एटीट्यूड वाकई में देखने लायक है। अपने मेकअप को पूरा करते हुए सनी ने न्यूड मेकअप के साथ बालो को खुला रखा है, फैंस उनके फोटोज पर तरह तरह की कमैंट्स भी कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top