कहते है न हद से ज्यादा एटीट्यूड भी सही नहीं होता हैं। और ऐसा ही कुछ हुआ भी हैं। एटीट्यूड में आकर लड़की ने किया कुछ ऐसा की बन गया सबके सामने मजाक। लड़की का यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहाँ पर हर कोई कुछ न कुछ शेयर करता रहता है, इन्ही सब में कुछ ऐसी वीडियो भी होती हैं जो आपके दिन को बना देती हैं। या फिर आपके उदास चेहरे पर हंसी ला देती हैं और ठीक वैसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। जिसमे लड़की का एटीट्यूड देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी।
वीडियो में लड़की स्टाइल में चलते हुए फाउंटेन के पास जा रही है। उसके पास पहुंचकर वो मस्ती भी करने लगती है, मगर तभी ऐसा कुछ होता है कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है और लड़की हंसी का पात्र बन गई। इसमें देखा जा रहा की लड़की जैसे ही फाउंटेन के पास पहुंची तो वहां बैठकर पैर हवा में उठा में लिए। मगर ऐसा करने से उसका संतुलन बिगड़ गया और लड़की पानी में जा गिरी। वीडियो में ये दृश्य देखने में बड़ा मजेदार लगता है।
Wait for it🙈😆
— You Fecking Idiot (@YoufeckingIdiot) September 29, 2021
लड़की बाहर निकलने के बाद खुद भी अपनी हरकत पर धीरे से मुस्कुराने लगती है और पानी में भीगने के बाद लड़की वहां से चली गई है। इस सारी घटना को उसकी एक फ्रेंड ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। वायरल होने के बाद इस वीडियो को अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है।