क्लास में सो रहीं थीं छात्राएं, तभी लड़के ने किया कुछ ऐसा की स्कूल के दिन याद आ जाएगे।

Student funny video in class room

सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियोस आते रहते है इसमें अभी एक क्लास के बच्चो का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप की भी हंसी नहीं रुकेगी।

Student funny video

अभी वायरल यह वीडियो किसी क्लास में बच्चो की मस्ती का है। यूक्रेन का यह वीडियो जिसमे स्टूडेंट्स क्लास में हैं। इनमें कोई पढ़ता हुआ नजर आता है तो कोई कुछ कर रहा है। इसी बीच दो लड़किया अपनी बेंच पर सर रखकर सोती नज़र आ रही है। जब ये दोनों आराम से सोती है तो आगे की बेंच पर बैठा लड़का कुछ ऐसा करता है जिससे सबकी हंसी नहीं रूकती। वह बेंच पर इतनी जोर से हाथ मारता है की दोनों एक दम से गोली की रफ़्तार जैसी उठ जाती है और हंसने लगती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by hepgul5 (@hepgul5)

इस दौरान दोनों का रिएक्शन देखने लायक होता है, वहीं छात्र की इस मस्ती से क्लास में दूसरे स्टूडेंट्स भी बुरी तरह हंसने लगते है। वीडियो देखकर आपको भी आपके स्कूली दिन याद जाएगे। इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर hepgul5 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो पर यूज़र अपने अलग – अलग कमैंट्स शेयर कर रहे है। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा- स्कूल के दिन याद आ गए। ऐसे ही कई कमेंट में हंसी की इमोजी से वीडियो पर प्रतिक्रिया दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top