Student Dance Viral Video : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कब क्या देखने या सुनने को मिल जाए कोई कुछ नहीं बता सकता है। यहां कभी ऐसे वीडियो देखे जाते हैं जो खूब हंसाते हैं तो कभी आंखों नम हो जाती हैं। मगर अभी जो वीडियो हर तरफ छाया हुआ है वो इन सबसे अलग है। वीडियो में स्कूल में क्लास से जुड़ा मजेदार वीडियो सामने आया है। वीडियो स्कूली छात्र के डांस से जुड़ा है जो अभी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
छात्रा की एक स्टेप ने उड़ा दिए टीचर के होश
वीडियो में आप देख सकते हैं कि छात्र-छात्राएं अपने क्लास रूम में सीट पर बैठे हुए हैं और सर पढ़ा रहे हैं। तभी एक छात्रा अपनी सीट से उठती है और ब्लैक बोर्ड की साइट टीचर के पास जाकर खड़ी हो जाती है वही पीछे बैकग्राउंड सेसाउंड बॉलीवुड फिल्म का गाना ‘मार डाला’बजता है।
जैसे ही सॉन्ग बजता है लड़की बेफिक्र होकर अपने पूरे फॉर्म में डांस करने लगती हैं। लड़की का फर्स्ट स्टेप देख कर ही टीचर के होश उड़ जाते हैं। और बाद में लड़की के एक्सप्रेशन ऐसे होते हैं कि जैसे कि वह डांस करके शर्मा गई हो, हालांकि लड़की का डांस जबरदस्त था जिसमें सभी की आंखें फटी की फटी रह गई।
इसे इंस्टाग्राम पर eagletime_memes नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है। वीडियो पर अभी तक काफी लाइक आ चुके हैं। साथ ही लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। और इसे अभी तक कई लोगों द्वारा देखा जा चुका है,और वही लोग छात्रा के डांस को इंजॉय भी कर रहे हैं।