सोशल मीडिया पर काफी सारे वीडियो वायरल होते रहते है अभी हाल ही में एक लड़की का मात्र कुछ सेकंड का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लड़की की सौतेली माँ कुछ ऐसा करती है की लड़की नाराज़ हो जाती है।
वीडियो में देखा जा रहा है की एक लड़की का बर्थडे कही रेस्टोरेंट में सेलिब्रेट किया जा रहा है। बर्थडे केक सामने रखा है जिस पर कैंडल जलती हुई लगी है। लड़की के फ्रेंड्स, फादर और सभी गाना गाकर उसे विश करते है। उसी समय लड़की के फादर उससे कुछ बोलते हैं तो वह कुछ सेकंड के लिए घुमती हैं लेकिन पास में बैठी सौतेली माँ उसके केक की कैंडल को पहले ही बुझा देती है।
जिस पर लड़की गुस्सा होती नज़र आ रही है। इस वीडियो को जॉर्जिया का बताया जा रहा है। यहाँ अटलांटा की रहने वाली मैंडी बुई अपने 19वें जन्मदिन पर फैमिली डिनर के लिए बाहर गई थीं।
एक वेबसाइट पर इंटरव्यू के दौरान मैंडी बुई बताती है कि “बर्थडे पर मैं और मेरे साथ खड़े लोग Happy Birthday गा रहे थे, मैंने बर्थडे केक को तुरंत नहीं बुझाया क्योंकि मेरे पिता मुझसे कुछ कह रहे थे, इसलिए जैसे ही मैं उनकी तरफ मुड़ी तो मेरी सौतेली मां ने मेरे केक पर रखी मोमबत्तियों को बुझा दिया। इसके बाद मुझे बहुत बुरा लगा और मैं उनकी तरफ देखने लगी।”
just went to my bday dinner and my bitch ass stepmom blew out my candles like ????? the reaction i had pic.twitter.com/0w7d6C6IuP
— mandy ˚・゚✧*・゚ (@kiIlcops) August 30, 2021
इस वीडियो में मैंडी बुई के एक्सप्रेशन को देखकर समझा जा सकता है कि उसको कितना गुस्सा आ रहा था। कई लोग तो मैंडी के लिए दुःख भी जता रहे है।