सोफी चौधरी (Sophie Choudry) बॉलीवुड की काफी पॉपुलर अभिनेत्री मे से एक है। हाल ही सोफी अपनी छुट्टिया मालदीव्स में मना रही थी। जहा से उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की। जो फेन्स को काफी पसंद आ रही है। सोफी इन फोटोस में काफी बोल्ड अंदाज़ में नज़र आ रही है। इन फोटो को शेयर करते हुए सोफी ने इन्हे तूफानी बताया।
फोटोस को उन्होंने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। जिसमे वे पानी के बीच बिकिनी पहने शानदार पोज देती दिख रही हैं। तस्वीरों में अभिनेत्री स्काई ब्लू बिकिनी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं और इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘वो बारिश से कैसे डर सकती है, जबकि वो हमेशा एक तूफान रही है….’
View this post on Instagram
सोफी की तस्वीरों को जैसे ही शेयर किया गया लोगो को यह खूब पसंद आई। उनकी इस फोटोज को लाखो व्यूज मिल चुके है। इस पर लोगो ने अलग – अलग अपने रिएक्शन भी शेयर किये। पूनम पटेल सोनी ने पूछा तुम्हारी इन तस्वीरों को किसने क्लिक की हैं। तो वहीं अभिनेता नील नितिन मुकेश ने तस्वीर पर फायर के इमोजी कमेंट किए हैं। वहीं एक फैन ने कमेंट कर लिखा, – “कोई इतना हॉट कैसे हो सकता है।” तो दूसरे फैन ने लिखा, “हमें ज़िंदा रहने दो ए हुस्न वालों.”
View this post on Instagram
इसके पहले भी सोफी की शेयर एक वीडियो में वह ब्लैक बिकिनी के साथ डार्क पिंक कलर का श्रग में पोज देती नज़र आई थी जो फेन्स को काफी पसंद आयी थी।