कंधे से सरकती चोली और हल्के कपड़े का लहंगा पहन सोनम कपूर ने जब करा डाला तगड़ा फोटोशूट, हुस्न देख…

Sonam Kapoor

आज हम आपसे बॉलीवुड की एक्ट्रेस सोनम कपूर के बारे में बात करने जा रहे है, इनका फैशन इतना क्लासी है की हर कोई उनके लुक्स और ऑउटफिट्स पर फ़िदा हो जाता है। आपको बता दे की ये एक्ट्रेस वेस्टर्न और बोल्ड ड्रेसेस को बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ पहनती है यही कारण है की वह हर एक ड्रेस में हॉट और ग्लैमरस नजर आती है।

Sonam kapoor Photoshoot

आज हम उनके एक ऐसे ही एथनिक लुक के बारे में बताने जा रहे है जिसमे उन्होंने बोल्ड चोली पहन सबको हैरान कर दिया है। आपको बता दे की यह सोनम का एक पुराना फोटोशूट है जिसमे वह बड़ी ही खूबसूरत नजर आरही है, एक्ट्रेस का यह फोटो डिज़ाइनर शहला खान ने अपने सोशल मीडिया से शेयर किया है और इस शूट में इनकी बोल्ड चोली हर किसी का ध्यान अपनी और खींच रही है।

Sonam kapoor

इस लहंगे सेट को फैशन डिज़ाइनर शहला खान ने अपने कलेक्शन से पिक किया था यह लहंगा नेट और टूल जैसे फेब्रिक से बना है। यह लहंगा सॉफ्ट पिंक कलर का है और इसे रफल्ड डिटेलिंग दी गयी है जो लेयर्ड पैटर्न में है। इस लहंगे में एक्ट्रेस किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही है। ऑफ-शोल्डर चोली पर शिमरी इफेक्ट देते हुए इसमें स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई थी और इस चोली में नेट की स्लीव्स ऐड की गयी है।

Sonam kapoor Photo

इस लहंगे के साथ सोनम ने हैवी एम्ब्रॉइडेड दुपट्टा कैर्री किया है, इस दुपट्टे में सफ़ेद धागे से बारीक़ कढ़ाई की गयी है। एक्ट्रेस ने कानो में बड़े बड़े इयरिंग्स और हाथो में गोल्ड कड़े डाले हुए है साथ ही न्यूड मेकअप के साथ पिंक लिप्स, मस्करा और बालो को सेंटर पार्टेड करके हल्के कलर्स में ओपन छोड़ा है। इसके पहले भी सोनम ने शहला खान की इस तरह की लाइट शेड वाली ऑउटफिट में फोटोज शेयर किये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top