आज हम आपसे बॉलीवुड की एक्ट्रेस सोनम कपूर के बारे में बात करने जा रहे है, इनका फैशन इतना क्लासी है की हर कोई उनके लुक्स और ऑउटफिट्स पर फ़िदा हो जाता है। आपको बता दे की ये एक्ट्रेस वेस्टर्न और बोल्ड ड्रेसेस को बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ पहनती है यही कारण है की वह हर एक ड्रेस में हॉट और ग्लैमरस नजर आती है।
आज हम उनके एक ऐसे ही एथनिक लुक के बारे में बताने जा रहे है जिसमे उन्होंने बोल्ड चोली पहन सबको हैरान कर दिया है। आपको बता दे की यह सोनम का एक पुराना फोटोशूट है जिसमे वह बड़ी ही खूबसूरत नजर आरही है, एक्ट्रेस का यह फोटो डिज़ाइनर शहला खान ने अपने सोशल मीडिया से शेयर किया है और इस शूट में इनकी बोल्ड चोली हर किसी का ध्यान अपनी और खींच रही है।
इस लहंगे सेट को फैशन डिज़ाइनर शहला खान ने अपने कलेक्शन से पिक किया था यह लहंगा नेट और टूल जैसे फेब्रिक से बना है। यह लहंगा सॉफ्ट पिंक कलर का है और इसे रफल्ड डिटेलिंग दी गयी है जो लेयर्ड पैटर्न में है। इस लहंगे में एक्ट्रेस किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही है। ऑफ-शोल्डर चोली पर शिमरी इफेक्ट देते हुए इसमें स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई थी और इस चोली में नेट की स्लीव्स ऐड की गयी है।
इस लहंगे के साथ सोनम ने हैवी एम्ब्रॉइडेड दुपट्टा कैर्री किया है, इस दुपट्टे में सफ़ेद धागे से बारीक़ कढ़ाई की गयी है। एक्ट्रेस ने कानो में बड़े बड़े इयरिंग्स और हाथो में गोल्ड कड़े डाले हुए है साथ ही न्यूड मेकअप के साथ पिंक लिप्स, मस्करा और बालो को सेंटर पार्टेड करके हल्के कलर्स में ओपन छोड़ा है। इसके पहले भी सोनम ने शहला खान की इस तरह की लाइट शेड वाली ऑउटफिट में फोटोज शेयर किये थे।