सोशल मीडिया पर वायरल हुई “Maggi Milkshake” फोटो देख भड़की जनता ने कही यह बात

Maggi Milkshake

जब हमारी पसंद की चीजों के साथ खिलवाड़ किया जाता है तो हमे यह बिल्कुल पसंद नहीं आता। ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर मैगी के विषय में सुना जा रहा है। बच्चे हो या बड़े मैगी हम सब को पसंद आती है। और मैगी ऐसा नाश्ता है जब हम ज्यादा भुखे हो तो जल्दी से बनाकर खा सकते है।

Maggi Milkshake Recipe

अभी कुछ लोगो ने मैगी की एक अजीब सी रेसिपी बनाकर लोगो को भड़का दिया। किसी ने सोशल मीडिया पर मिल्कशेक मैगी की रेसिपी शेयर की है जिसे देखकर मैगी प्रेमी जनता इस बात पर अपना गुस्सा जाहिर कर रही है। मैगी मिल्कशेक की इस तस्वीर को ट्विटर पर @mayursejpal ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा है “कुछ मूर्खो ने इसे मेरे साथ शेयर किया है। मैगी मिल्कशेक। जिन्दा पकड़ना है इसे बनाने वाले को।”

सोशल मीडिया पर इस तरह की घटिया रेसिपी देखकर लोग गुस्से से तिलमिला उठे। लोग इस अजीब सी रेसिपी बनाने वाले को सोशल मीडिया के जरिये खूब कोस रहे है। एक यूजर ने मैगी के साथ अलग किस्म का कॉम्बिनेशन देखने के बाद कहा “पता नहीं लोगो को ऐसा करते हुए शर्म क्यों नहीं आती।” वही एक अन्य यूजर ने लिखा है, “लोग जिस तरह के एक्सपेरिमेंट मैगी के साथ कर रहे है उन्हें अब बर्दाश नहीं हो रहा है।”

Maggi Milkshake Recipe in hindi

इसके पहले लोगो ने गुलाबजामुन पिज़्ज़ा, कुरकुरे मिल्कशेक जैसे एक्सपरिमेंट शेयर किये थे जिससे लोग पहले से ही नाराज थे और अब यह मैगी मिल्कशेक की रेसिपी से लोग और भी चीड़ गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top