तेज़ रफ्तार कार की विंडस्क्रीन पर टकराकर गिरा खतरनाक सांप, शख्स ने लगाया ब्रेक और फिर…

Snake on car

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की शृंखला में एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल होता नज़र आ रहा है जिसमे एक खतरनाक सांप गाड़ी पर आकर गिर जाता है।

अगर हम कही जा रहे है और हमारे आगे कोई सांप आ जाए तो हम कैसे डर जाते है। ऐसे ही अभी देखा गया यह सांप भी दिखने में ख़तरनाक है। हमने देखा है की ज्यादातर जंगलो में ही खतरनाक सांप पाए जाते है। लेकिन बारिश के मौसम में यह कई बार बाहर भी घूमते नज़र आते है। अभी वायरल इस वीडियो में यह सांप कार की विंडस्क्रीन पर घूमता हुआ नजर आ रहा है। जो की देखने में बेहद डरावना लग रहा है।

snake on car windscreen

वीडियो में एक कार तेज स्पीड से चल रही है। तभी एक सांप गाड़ी पर आगे की ओर गिरता है, पहले तो वो फन उठाता है फिर कार की विंडस्क्रीन की ओर आकर रेंगने लगता है। वो पूरी तरह से गाड़ी की विंडस्क्रीन पर घूमने लगता है। जिसे देखकर ड्राइवर के होश उड़ जाते हैं। डरके मारे ड्राइवर गाड़ी को रोक देता है।

snake on car windscreen

इस वीडियो को यूट्यूब पर वायरल हॉग ने शेयर किया। यह सांप काफी लम्बा और ख़तरनाक दिख रहा था और ऐसे हर कोई सांप को गाड़ी पर घूमते देखेगा तो स्वाभाविक रूप से डर ही जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top