सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की शृंखला में एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल होता नज़र आ रहा है जिसमे एक खतरनाक सांप गाड़ी पर आकर गिर जाता है।
अगर हम कही जा रहे है और हमारे आगे कोई सांप आ जाए तो हम कैसे डर जाते है। ऐसे ही अभी देखा गया यह सांप भी दिखने में ख़तरनाक है। हमने देखा है की ज्यादातर जंगलो में ही खतरनाक सांप पाए जाते है। लेकिन बारिश के मौसम में यह कई बार बाहर भी घूमते नज़र आते है। अभी वायरल इस वीडियो में यह सांप कार की विंडस्क्रीन पर घूमता हुआ नजर आ रहा है। जो की देखने में बेहद डरावना लग रहा है।
वीडियो में एक कार तेज स्पीड से चल रही है। तभी एक सांप गाड़ी पर आगे की ओर गिरता है, पहले तो वो फन उठाता है फिर कार की विंडस्क्रीन की ओर आकर रेंगने लगता है। वो पूरी तरह से गाड़ी की विंडस्क्रीन पर घूमने लगता है। जिसे देखकर ड्राइवर के होश उड़ जाते हैं। डरके मारे ड्राइवर गाड़ी को रोक देता है।
इस वीडियो को यूट्यूब पर वायरल हॉग ने शेयर किया। यह सांप काफी लम्बा और ख़तरनाक दिख रहा था और ऐसे हर कोई सांप को गाड़ी पर घूमते देखेगा तो स्वाभाविक रूप से डर ही जाएगा।