आप ने बहुत सी प्रेम कहानी सुनी होगी, लेकिन आज हम आपको नाग नागिन की प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, आपने फिल्मों और सीरियल में तो काफी सुना और देखा भी होगा नागिन ने नाग कीमौत काबदला लिया, लेकिन आज हम आपको सच्ची प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हे। जिसमे एक नाग ने नागिन को बचाने के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी।
यह घटना बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव की स्याही नदी मैं एक मछुआरे ने मछली पकड़ने के लिए जाल बिछाया था।लेकिन उस जाल में गलती से एक नागिन फस गई थी नागिन को फसा देख नाग उस नागिन की जान बचाने के लिए, उसे जाल से बाहर निकालने के लिए काफी मेहनत करता है, लेकिन बचाने के दौरान वह भी जाल में फंसजाता है। और काफी समय तक जाल में फंसे रहने से दोनों अपना दम तोड़ देते है।
आज के कलयुग के युग में इंसानों के रिश्ते की टूटने बिखरने की न्यूज़ तो हम आए दिन सुनते रहते हैं, वही यहां पर यह बेजुबान जानवर अपने जीवन साथी की जान बचाने के लिए खुद ने अपनी जान को दांव पर लगा दिया।जो इंसानों के लिए प्रेरणात्मक कहानी बन चुकी है।
वायरल हुआ वीडियो
दोनों नाग नागिन की मृत्यु के बाद गांव के लोगों ने उन दोनोंके शव को जमीन के अंदर दफना दिया, घटना पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया। और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया, वही लोगों के लिएनाग नागिन की यह,प्रेम कहानीप्रेमियों के लिए मिसाल कायम करती है इस विडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है, और सोशल मीडिया परकाफी संख्या मेंशेयर और कमेंट भी कर रहे है!