घर में छिपा था खतरनाक कोबरा, पर देखते ही दादी ने पूंछ पकड़कर बाहर पटक दिया।

Old Woman and Snake viral video

आपको केसा महसूस होगा जब आप आपके घर में आराम से बैठे है और कमरे में अचानक से खतरनाक कोबरा दिखाई दे तो आप उसे देख क्या करेंगे। ये तो नार्मल है की आप उस कमरे से भागने की कोशिश करेंगे। आज हम इसी से रिलेटेड एक वीडियो आपको बताने जा रहे है, इस वीडियो में एक दादी और कोबरा को देखा जा रहा है।

Snake viral video

इन दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह सांप को ऐसे पकड़े हुए नजर आयी है जैसे कोई कपडा हो। देखा जा रहा है जैसे ही दादी को पता चलता है की वहां खतरनाक कोबरा मौजूद है तो वह तुरंत उसकी पूँछ पकड़ लेती है और घसीटते हुए बहार ले आती है।

इस चंद सेकंड के वीडियो में दादी सांप को घसीटते हुए ले जा रही है, इनका यह बेबाक अंदाज देखने लायक है। इसी बीच सांप कई बार उन्हें डसने की कोशिश करता है पर दादी के आगे वह कुछ नहीं कर पाया। दादी ने सांप की पूँछ पकड़ ली और घसीटते हुए उसे खुले मैदान में छोड़ आयी। यह वीडियो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और इसपर नेटिजन भी कमैंट्स कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top