आपको केसा महसूस होगा जब आप आपके घर में आराम से बैठे है और कमरे में अचानक से खतरनाक कोबरा दिखाई दे तो आप उसे देख क्या करेंगे। ये तो नार्मल है की आप उस कमरे से भागने की कोशिश करेंगे। आज हम इसी से रिलेटेड एक वीडियो आपको बताने जा रहे है, इस वीडियो में एक दादी और कोबरा को देखा जा रहा है।
इन दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह सांप को ऐसे पकड़े हुए नजर आयी है जैसे कोई कपडा हो। देखा जा रहा है जैसे ही दादी को पता चलता है की वहां खतरनाक कोबरा मौजूद है तो वह तुरंत उसकी पूँछ पकड़ लेती है और घसीटते हुए बहार ले आती है।
View this post on Instagram
इस चंद सेकंड के वीडियो में दादी सांप को घसीटते हुए ले जा रही है, इनका यह बेबाक अंदाज देखने लायक है। इसी बीच सांप कई बार उन्हें डसने की कोशिश करता है पर दादी के आगे वह कुछ नहीं कर पाया। दादी ने सांप की पूँछ पकड़ ली और घसीटते हुए उसे खुले मैदान में छोड़ आयी। यह वीडियो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और इसपर नेटिजन भी कमैंट्स कर रहे है।