क्या आपने कभी सांप को अंडे से बाहर निकलते हुए देखा है? अगर नहीं तो ये वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए

Snake coming out of an egg

सोशल मीडिया पर जानवरो के काफी वीडियोस देखने को मिलते है। अभी वायरल एक सांप का वीडियो (Snake coming out of an egg viral video) भी लोगो को खूब हैरान कर रहा है।इंटरनेट पर काफी सारी वीडियोस देखने को मिलती है। कुछ फनी होती है तो कुछ ऐसी वीडियो होती है जिसे देखकर हमे विश्वास नहीं होता। अभी ऐसा ही सांप का एक अजीबो गरीब वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है।

Snake coming out of an egg viral video

इस वीडियो में एक सांप को अंडे से निकलते हुए देखा जा रहा है। अक्सर हमने पक्षियों के अंडे सेते हुए देखा होगा लेकिन सांप का जन्म देख पाना। कोई आम बात नहीं, सांप अपने बिल में या फिर किसी अंधेरी जगह पर अपने बच्चे देती है, जिसे कोई नहीं देख सकता।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chester Zoo (@chesterzoo)

वीडियो में एक सांप का बच्चा अंडे से निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। दो मुहां जीभ और उसकी चमकती त्वचा का यह दृश्य लोगो को देखने में काफी अच्छा लग रहा है। इस वीडियो को चेस्टर जू नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया। इस वीडियो को 29 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। एक सांप के बच्चे के जन्म के साथ-साथ उसके अविश्वसनीय दृश्यों को देखना अपने आपमें बड़ी बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top