सोशल मीडिया पर जानवरो के काफी वीडियोस देखने को मिलते है। अभी वायरल एक सांप का वीडियो (Snake coming out of an egg viral video) भी लोगो को खूब हैरान कर रहा है।इंटरनेट पर काफी सारी वीडियोस देखने को मिलती है। कुछ फनी होती है तो कुछ ऐसी वीडियो होती है जिसे देखकर हमे विश्वास नहीं होता। अभी ऐसा ही सांप का एक अजीबो गरीब वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है।
इस वीडियो में एक सांप को अंडे से निकलते हुए देखा जा रहा है। अक्सर हमने पक्षियों के अंडे सेते हुए देखा होगा लेकिन सांप का जन्म देख पाना। कोई आम बात नहीं, सांप अपने बिल में या फिर किसी अंधेरी जगह पर अपने बच्चे देती है, जिसे कोई नहीं देख सकता।
View this post on Instagram
वीडियो में एक सांप का बच्चा अंडे से निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। दो मुहां जीभ और उसकी चमकती त्वचा का यह दृश्य लोगो को देखने में काफी अच्छा लग रहा है। इस वीडियो को चेस्टर जू नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया। इस वीडियो को 29 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। एक सांप के बच्चे के जन्म के साथ-साथ उसके अविश्वसनीय दृश्यों को देखना अपने आपमें बड़ी बात है।