कई बार ऐसे मामले देखने या सुनने को मिलते है जिन्हे सुन कर आपके होश उड़ जाते है, कुछ मामले तो ऐसे होते है जिन्हे सुनने के बाद उन पर विश्वास कर पाना नामुमकिन होता है। आपने अक्सर रेप जैसी घटनाओ के बारे में सुना होगा, आज कल ऐसे मामले आम से हो गए है पर जब आपको पता चले की कभी कभी इंसान जानवरो के साथ भी अश्लील हरकत करते हुए पकड़े जाते है तो आपको सुन कर कैसा लगेगा।
ऐसा ही एक मामला हम आपको बताने जा रहे है यह मामला फ्लोरिडा का है यहाँ एक बुजुर्ग महिला ने अपनी पालतू घोड़ी के रेप के केस में अपने ही पोते को जेल भिजवा दिया। आपको बता दे की यह मामला साल 2018 में देखा गया था। इस बुजुर्ग महिला का नाम केरन मिलानो है जिसने अपने 21 साल के पोते को अपनी पालतू घोड़ी के साथ रे-प करते हुए पकड़ लिया था।
21 साल के निकोलस सारदो को जब उनकी दादी ने बिना कपड़ो के अपनी घोड़ी के पास देखा तो पुलिस को कॉल किया और उसके बाद एनिमल बेस्टिलटी के आरोप में अपने पोते को अरेस्ट करवाया। जब इस मामले की जाँच हुई तब घोड़ी से रे-प का मामला कन्फर्म हुआ और उसके बाद उनके पोते को जेल भेज दिया गया।
केरन को अपनी घोड़ी जैकी जी बहुत प्यारी है वह उससे बहुत प्यार करती है। जब उनके पोते से पूछताछ की गयी तब उसने बताया की जैकी जी उसे काफी पसंद थी और उसकी दादी को लगता था की जैसा लगाव उन्हें अपनी घोड़ी से है वैसा ही उनके पोते को भी होगा पर असलियत कुछ और ही थी। उसने कहा की वह मौका मिलते ही हफ्ते में चार बार घोड़ी के साथ संबंध बनाता था और बीमारी से बचने के लिए हमेशा कंडोम का इस्तमाल करता था।