Viral Video : बब्बर शेर के पीछे डंडा लेकर दौड़ा शख्स, आगे जो हुआ वह तो आप सोच भी नहीं सकते

Lion Scared by Man Viral Video

हम सभी लोग यह बात जानते हैं कि शेर जंगल का राजा होता है, क्योंकि बहुत ताकतवर होता है और इसके आगे कोई भी इंसान नतमस्तक हो जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा छुपाने वाला वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएगे। बब्बर शेर को देखकर पशु पक्षी हो या इंसान कोई भी अपना रास्ता बदल देता है सभी हवा जानते हैं कि शेयर कितना उनका होता है।

वायरल हो रही इस वीडियो (Viral Video) में ग्रुप में आप देख सकते हैं कि इस खूंखार जानवर को एक बंदा डंडे के सहारे आंकने की कोशिश कर रहा। बुराई की शेर नाम जिसे कोई गाय महेश हो। इस नजारे को देख कर यकीन करना नामुमकिन हो जाता है, क्योंकि जब शेर दहाड़ता है तो हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं लेकिन यह बंदा उसके सामने डंडा लेकर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Animal Power (@animals_powers)

वायरल हो रही इस वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे देखेंगे कि जंगल में एक व्यक्ति डंडा लिए शेर को हाक रहा है। उसे डंडे से डरकर शेर बच्चे की तरह इधर-उधर होता है शख्स बार-बार इस तरह की शादी करता की शेर उसकी बात मान ले वरना उसे पीट दिया जाएगा। वीडियो के अंत में शेर उस व्यक्ति का इशारा समझ जाता है और सीधे रास्ते पर चलना लगता है। वह आदमी भी बिलकुल छोड़ में शेर के पीछे डंडा चलाता था कि फिर से महिला उधर ना निकल जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top