सोशल मीडिया पर वीडियोस का खजाना है। लेकिन कभी – कभी कुछ वीडियोस होते है जिन्हे देखकर हम काफी डर जाते है ऐसा ही एक डराने वाला वीडियो एक लड़की के साथ एक अजगर का देखा जा रहा है।
हमने लोगो को कुत्ता, बिल्ली, चूहा और खरगोश जैसे जानवरो को तो पालते हुए तो देखा है। लेकिन हमने कभी अजगर पालते हुए किसी को नहीं देखा। अभी वायरल इस वीडियो को देखकर हम लोग तो डर जाए की कैसे एक लड़की की गोद में अजगर है ऐसा लग रहा है मानो उसका दोस्त है।
वीडियो में एक लंबे-चौड़े मोटे-ताजे अजगर को एक लड़की की गोद में आराम फरमाते देखा जा रहा है, जबकि वह लड़की अपने हाथ में लिए मोबाइल फोन में मशगूल नजर आ रही है। इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया। yournaturegram अकाउंट से शेयर इस वीडियो को अब तक 13.5 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट लिख रहे हैं- एक यूजर ने इस पर लिखा है ‘एक दिन यही अजगर उसे खा जाएगा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘मुझे नहीं लगता यह तुम्हारा दोस्त है.’ और कुछ तो लड़की को अजगर को यु गोद में लेना उसकी बेवकूफी बता रहे है।