शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस है इन्होने अपने ठुमको से सबको दीवाना बना रखा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की 22 साल की उम्र में शिल्पा अपनी वर्जिनिटी खो चुकी है। वैसे तो शिल्पा और अक्षय दोनों ही 90 के दशक के टॉप स्टार्स रहे है और उस समय अक्षय अक्सर कई अभिनेत्रियों से अपने प्रेम को लेकर चर्चा में रहते थे।
यहाँ तक की एक समय ऐसा भी था जब शिल्पा अक्षय कुमार की दीवानगी में पागल थी और वह उनसे बेइंतहा मोहब्बत करती थी। दोनों की लव स्टोरी बहुत आगे भी बढ़ गयी थी और फिर दोनों ने एक दम से अलग होने का फैसला लिया। इन दोनों की प्रेम कहानी काफी सुर्ख़ियों में थी पर शायद इनकी जिंदगी में सच्चा प्यार नसीब नहीं था इसी वजह से दोनों अलग हो गए।
अक्षय से रिश्ता टूटने के बाद शिल्पा ने मशहूर बिज़नेसमेन राज कुंद्रा से शादी कर ली। शिल्पा और अक्षय दोनों के प्यार की खबरे अख़बार और मैगजीन के हिस्से बनने लगी पर शिल्पा के सतह अक्षय ने ट्विंकल खन्ना को भी डेट करना शुरू कर दिया और शिल्पा से रिश्ता टूटने के बाद उन्होंने ट्विंकल खन्ना से शादी करली।
अक्षय और शिल्पा का रिश्ता टूटने के बाद अक्षय ने कोई बयान नहीं दिया पर शिल्पा ने अपनी चुपी तोड़ते हुए अपना दर्द बया करते हुए कहा “अक्षय ने सिर्फ मेरा इस्तमाल किया है और फिर छोड़ दिया है”। यहाँ तक की शिल्पा ने ही कहा था की 22 साल की उम्र में उन्होंने अपनी वर्जिनिटी खो दी थी क्योकि वह अक्षय से बहुत प्यार करती थी।