आप भी जानते है बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन इन दिनों NCB की गिरफ्त में है, आर्यन को एक रेव पार्टी से गिरफ्तार किया गया था और इन पर ड्रग्स खरीदने और बेचने का आरोप लगाया गया था। आपको बता दे की इनके फ़ोन से विवादित चैट भी मिली थी।
इस खबर के बाद एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने अपने ट्विटर से अपने एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो पोस्ट किया है इसमें वह आईपीएल के टीम केकेआर की पार्टी का जिक्र करती दिखाई दे रही है। इस वीडियो में शर्लिन ने कहा ‘बॉलीवुड या आईपीएल की कोई भी बड़ी पार्टी बिना नशीले पदार्थों के नहीं होती हैं क्योंकि लोगों का ये मानना है कि जब तक हाई डोज की नशीली चीजों का सेवन नहीं करेंगे तब तक पार्टी में रोमांच नहीं होता और आपको ‘किक’ नहीं मिलती है’।
शाहरुख़ की KKR वाली पार्टी के बारे में, मैं ने ये इंटरव्यू पिछले साल दिया था..https://t.co/WMNTfeyy7A pic.twitter.com/5JTV3dNncz
— Sherlyn Chopra 🇮🇳 (@SherlynChopra) October 4, 2021
इस इंटरव्यू में शर्लिन खुले आम शाहरुख़ का नाम ले रही है क्योकि केकेआर टीम के सह मालिक शाहरुख़ ही है। उन्होंने वीडियो में कहा की उन्होंने केकेआर की पार्टी में स्टार्स की पत्नियों को सफ़ेद पाउडर का सेवन करते देखा है। आपको बता दे की शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में पो-र्नोग्राफी में फसे राज कुंद्रा पर भी गंभीर आरोप लगाए थे जिस वजह से वह सुर्ख़ियों में थी।
उन्होंने कहा था की राज कुंद्रा ही उन्होंने इस एड*ल्ट इंडस्ट्री में लेकर आये थे। शर्लिन ने यह भी बताया था की राज कुंद्रा उनके साथ अवैध संबंध बनाना चाहते थे जब उन्होंने मना किया ऑटो उन्होंने उसे धमकाया। यहाँ तक की शर्लिन ने राज के खिलाफ यौ*न शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाया और कहा की राज उनके घर में जबरजस्ती घुस आये थे उनके साथ जबरजस्ती करने के लिए।