आप जानते है अभी बिग बॉस ओटीटी शो सुर्ख़ियों में चल रहा है और इस शो में शमिता शेट्टी और राकेश बापत की क्यूट सी केमेस्ट्री देखने को मिल रही है और लोगो का दिल जीत रही है। आपको बता दे की हर एपिसोड में इनकी केमेस्ट्री सबसे बड़ी हाईलाइट होती है। यहाँ तक की दोनों का कनेक्शन बहुत गहरा होता जा रहा है।
राकेश शमिता का बहुत ख्याल भी रखते है। इन दोनों की दिन पर दिन बढ़ती दोस्ती पूरा बीबी हाउस नोटिस कर रहा है। हाल ही में इस शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमे शमिता शेट्टी राकेश बापत को गाल पर किस करने का फरमान सुना रही है। राकेश उनकी डिमांड पूरी करने को तैयार हो जाते है और वो कहते है की इसके लिए वह हमेशा तैयार है।
इस प्रोमो वीडियो में देख सकते है की शमिता खाना खा रही है और वही राकेश माइक्रोवेव में खाना गर्म कर रहे है इसी पर शमिता कहती है ज्यादा गर्म मत करना सख्त हो जायेगा। इसके जवाब में राकेश कहते है और कुछ। राकेश की यह बात सुन कर शमिता उन्हें घूरती है और कहती है तुम्हे दिक्कत है, में इसे नहीं करूंगी। राकेश कहते है मुझे कोई दिक्क्त नहीं है वो तो बस पूछ रहे है की तुम और भी कुछ कहना चाहती हो क्या।
View this post on Instagram
इसके बाद शमिता हसते हुए राकेश को कहती है इधर आओ और मुझे एक किस करो, राकेश तुरंत शमिता को किस करते है और इस बात पर शमिता नेहा भसीन से कहती है बस इसलिए ही वह क्यूट लगता है। इन दोनों का ये बॉन्ड देख कर नेहा उन्हें स्वीट बता रही है। राकेश और शमिता शो में कई बार फ्लर्ट करते नजर आये है एक सिन में राकेश ने शमिता के बेड पर जाकर कहा की क्या में यहाँ सो सकता हूँ।
ये दोनों इमोशनल मोमेंट्स भी शेयर करते है। एक बार जब राकेश ने दिव्या अग्रवाल से बात की थी तो शमिता को बहुत ग़ुस्सा आया था वह राकेश की इस बात से नाराज भी हुई थी मगर राकेश की क्यूट हरकतों से शमिता मान गयी थी। राकेश शो में शमिता को किस करते हुए, उठाते हुए और उनके पैर दबाते हुए नजर आये है।