आपको बता दे की बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो ने हिरासत में लिया है। इसके बाद उनसे पूछताछ की जा रही है। आर्यन खान को तब हिरासत में लिया गया जब वह शनिवार को देर रात मुंबई में एक क्रूज में रेव पार्टी कर रहे थे। उस समय वहा पर एनसीबी की टीम ने छापेमारी की तो वहीं चल रही रेव पार्टी में आर्यन खान भी मौजूद थे, उसके बाद एनसीबी टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।
उसके बाद पुलिस ने आर्यन खान का मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिया है, जिसमे उनकी फोन और चैट की जांच की जा रही है। उनका मेडिकल करवाने की भी तैयारी चल रही है।
लेकिन इस बीच रेव पार्टी मामले को देखते हुए शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमे वह अपने बेटे के लिए बात करते हुए देखे जा रहे है। शाहरुख खान का यह पुराना इंटरव्यू है, जो बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल को उन्होंने दिया था।
उसमे उन्होंने अपने बेटे के लिए गलत काम करने की इच्छा जताई थी। हालांकि, यह सब उस वक्त शाहरुख खान ने मजाक में कहा था, यह पुराना विडियो है जो की इस घटना के बाद वाइरल हो रहा है।
सिमी ग्रेवाल ने उनसे पूछा था कि वह आर्यन का पालन-पोषण कैसे करेंगे तो इस पर उन्होंने कहा था की – आर्यन वो सारे काम करे जो वह अपनी टीनएज में नहीं कर सके। शाहरुख ने कहा था कि वह काफी कुछ ऐसा करना चाहते थे जो कि वह चाहकर भी नहीं कर सके क्योंकि उनके पास इतनी सुविधाएं नहीं थीं।
शाहरुख ने सिमी ग्रेवाल से कहा था, जब वह बड़ा होगा तब वह लड़कियों के पीछे जा सकता है, ड्रग्स ले सकता है, से-क्स कर सकता है। इस विडियो को अब उनके बेटे की हिरासत के बाद खूब देखा जा रहा है। सिमी ग्रोवर के टॉक शो में शाहरुख खान ने अपने बेटे की परवरिश को लेकर काफी कुछ कहा था, जिसे लेकर अब लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं साथ ही इस विडियो पर काफी कमेंट भी आ रहे है।