आपने अक्सर दहेज से पीड़ित महिलाओं के बारे में सुना होगा आज हम आपके लिए एक ऐसा ही मामला लेकर आये है। यह मामला यूपी के बदायूं का है यहाँ शादी के चार दिन बाद ही ससुराल वालो ने दहेज के खातिर नव विवाहित को यातनाये देना शुरू कर दिया। उसका आरोप है की उसके साथ मार-पीट की गयी और उसके प्राइवेट पार्ट पर चिमटा और लोहे की रॉड से प्रहार किया गया।
पुलिस ने ससुराल वालो के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य लोगो की तलाश की जा रही है और नवविवाहित को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। लड़की वालो के मुताबिक शादी में दहेज दिया गया था फिर भी पति समेत सास, जेठ, जेठानी, चचिया ससुर व देवर ने 1 लाख रुपये और बाइक की मांग की।
इस वजह से पीड़िता को प्रताड़ित किया गया, जब पहली विदा में भी नवविवाहित अपने मायके नहीं पहुंची तो उनके पिता उसके ससुराल आये तब उनकी बेटी ने उनके ऊपर हुई यातनाओं की कहानी सुनाई। उसके बाद पिता को भी घर का दरवाजा बंद कर धमकी दी गयी और फिर नवविवाहित के साथ ससुराल वालो ने मार-पीट की और उसके प्राइवेट पार्ट को क्षति पहुंचा दी।
परिजन लड़की को लेकर थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज करवाया, विवावहित को मेडिकल के लिए भेजा गया। पति और ससुराल वालो के खिलाफ जानलेवा हमला, मारपीट, दहेज एक्ट का मुकदमा लिखा गया है और मेडिकल के आधार पर और धाराएं बड़ाई जाएँगी। पति को गिरफ्त में ले लिया गया है।