भारत में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फ़ास्टफ़ूड समोसा है। हम लोग समोसे को ज्यादा पसंद करते है। लेकिन क्या अपने कभी सुना है की समोसे पर भी सीरियल नंबर डला होता है। इसके पीछे क्या है सच्चाई आइये जानते है। हम कोई सामान खरीदते है तो उसके पैकेट पर हर डिटेल होती है लेकिन किसी समोसे पर उसकी डिटेल लिखी होतो यह सुनने में अजीब लगता है।
सीरियल नंबर वाले इस समोसे का फोटो अभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है। यह वायरल समोसा गुरुग्राम में एक समोसा आउटलेट ‘समोसा पार्टी’ का है। इस आउटलेट में कई तरह के समोसे मिलते हैं और सभी समोसे पर एक नंबर लिखा होता है। समोसे की पहचान के लिए उस पर समोसे का नाम और एक नंबर लिखा होता है।
समोसा स्टोर आउटलेट के मैनेजर ने इस अनोखे समोसे के बारे में बताते हुए कहा की समोसे पर सीरियल नंबर इसलिए भी लिखा गया है कि अगर किसी ग्राहक को समोसे की क्वालिटी में कोई परेशानी लगी तो ग्राहक हमें वो फोटो भेज सके और हम उस नंबर से इस समोसे के बारे में सब जानकारी हासिल कर सके। समोसे के ऊपर लिखे यूनिक सीरियल नंबर से यह पता चल सकता है कि ये कब बनाया गया था। इसे किसने बनाया था? समोसे के ऊपर सीरियल नंबर लिखना अपने आप में ऐसा पहला मामला है। फिलहाल इस आउटलेट के दो ब्रांच हैं, एक गुरुग्राम और दूसरा बैंगलोर।