गूगल पर 241543903 लिखकर सर्च करने से क्या दिख रहा है

google search

हम सभी जानते है की गूगल एक काफी बड़ा सर्च इंजन है। इस पर हम अपनी मन चाही चीज लिखकर सर्च करते है और उसका परिणाम हमे देखने को मिलता है। अभी हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे है जो शायद ही आपने पहले कभी सुनी है। यह चीज है एक नंबर सीरीज।

Search 241543903

यह एक ऐसा नंबर सीरीज है जिसको अगर आप गूगल पर सर्च करते है तो रिजल्ट आपको बड़ा अजीबोगरीब मिलने वाला है। यह 241543903 नम्बर को जब आप देखेंगे तो समझ नहीं आएगा की आखिर यह नंबर है क्या। यह कोई मोबाइल नंबर नहीं बल्कि एक ऐसा स्पेशल नंबर है जिसे गूगल पर डालकर सर्च करने पर आपको फ्रीज में सिर डाले लोग नज़र आएंगे।

Search 241543903

इस नंबर को एक आर्टिस्ट कलाकार डेविड होर्विट्ज़ अप्रैल 2009 में सबसे पहले इन अंको को एक मतलब दिया मतलब था “फ्रीज़र में सिर”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top