हम सभी जानते है की गूगल एक काफी बड़ा सर्च इंजन है। इस पर हम अपनी मन चाही चीज लिखकर सर्च करते है और उसका परिणाम हमे देखने को मिलता है। अभी हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे है जो शायद ही आपने पहले कभी सुनी है। यह चीज है एक नंबर सीरीज।
यह एक ऐसा नंबर सीरीज है जिसको अगर आप गूगल पर सर्च करते है तो रिजल्ट आपको बड़ा अजीबोगरीब मिलने वाला है। यह 241543903 नम्बर को जब आप देखेंगे तो समझ नहीं आएगा की आखिर यह नंबर है क्या। यह कोई मोबाइल नंबर नहीं बल्कि एक ऐसा स्पेशल नंबर है जिसे गूगल पर डालकर सर्च करने पर आपको फ्रीज में सिर डाले लोग नज़र आएंगे।
इस नंबर को एक आर्टिस्ट कलाकार डेविड होर्विट्ज़ अप्रैल 2009 में सबसे पहले इन अंको को एक मतलब दिया मतलब था “फ्रीज़र में सिर”।