सारा अली खान (Sara Ali Khan) अक्सर अपने ड्रेस को लेकर चर्चा में बनी रहती है, कुछ यूं नया अंदाज मैं नजर आई सारा अली खान उनका यूनिक नजर आया। सारा अली खान के इस लुक को देखकर उनके कुछ फैंस हैरान है तो वहीं कुछ लोग इस नए अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं कुछ ने उन्हें रणवीर सिंह का स्टाइल बताया कुछ फ्रेंस ने उन्हें देसी स्टाइल करके कहा सारा अली खान बॉलीवुड की उन एक्टरों में से एक है।
जिन्होंने कम समय में अपनी पहचान बनाई उन्होंने अपनी अतरंगी रे फिल्म के बाद से अपनी पहचान एक उम्दा कलाकार के रूप में बनाएं सारा अली खान वैसे काफी स्टाइलिश है कभी अपना देसी तो कभी विदेशी लुक देती रहती हैं और इस बार अपना इस नए स्टाइल से अपने फैंस को सरप्राइज किया।
वैसे सारा अली खान मंगलवार की सुबह सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट की गई। यह लुक कैमरे में कैद हो गया, सर पर टोपी सतरंगी पेंट और झिलमिलाती जैकेट न्यू अंदाज में दिखी। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को कोई पोज नहीं दिया, मैं जल्दी में थी कार में बैठी और निकल गई। सारा का यह सतरंगी अंदाज सुर्खियों में आ गया।
सारा अली खान घूमने की काफी शौकीन है, जहां उन्हें फ्री टाइम मिलता है वह अपने घूमने निकल जाती है हाल ही में वह अभी कश्मीर में ट्रैकिंग करते नजर आई थी और वहीं से सीधे लंदन निकल गई लंदन से उन्हें कई तस्वीरें भी शेर की साथ ही अपने फैंस को वेकेशन का हिस्सा भी बनाया सारा अली खान ने हाल ही में गैस लाइट की शूटिंग की है और शूटिंग से मिले ब्रेक में खुलकर एंजॉय कर रही।
View this post on Instagram