सना खान इन दिनों वेकेशन पर है, और एक्ट्रेस ने अपना बेडरूम का वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। जो की आग की तरह वायरल हुआ है वीडियो में सना खान अपने बेडरूम का दरवाजा खोलते ही चौक गई।
अपनी एक्टिंग छोड़ चुकी सना खान धर्म की राह पर हैं। असल में निकाह के बाद शोहर अनस मुफ्ती के साथ अपनी लाइफ इंजॉय कर रही है। सना खान सोशल मीडिया के जरिए अपने फ्रेंड से जुड़ी रहती हैं। और हर बार अपनी अलग – अलग फोटोस और वीडियोस अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करती रहती है।
शेयर किए वीडियो देखकर लोग हुए हैरान
View this post on Instagram
यहां से सना खान ने अपने होटल और कमरे का टूर पर जाने का वीडियो भी अपने फ्रेंड्स को शेयर किया होटल से सना खान ने जो व्यू शेयर किया है। इसे देखने के बाद पता चला की सना खान काफी लेविस जगह पर रुकी हुई है। खुद सना भी इस वीडियो में होटल की बादशाहो जैसी खातिरदारी देखकर हैरान रह गई।
बेडरूम का दरवाजा खोलते ही चिल्लाई सना खान
View this post on Instagram
असल में आपको हम बता दें सना खान कहीं भी जाती है। अपना वीडियो अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करती हैं। होटल में रुकने का एक्सपीरियंस भी शेयर करा और ऐसे ही सना ने इस बार वीडियो में बेडरूम का दरवाजा खोलते ही वह खुद पूरी तरह से हैरान रह जाती हैं। यहां के डेकोरेशन को देखकर और वह खुशी से माशाअल्लाह चिल्लाई दिखाई पड़ रही है।
लग्जरी लाइफ जीती है सना खान
View this post on Instagram
हम बता दें कि सना और अनस काफी टाइम से लेविस लाइफस्टाइल जाते हैं। सूरत में अनस और सईद का बहुत बड़ा एक बंगला है । इंटरनेट पर मौजूद काफी जानकारी के अनुसार इस बंगले की कीमत करीबन 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
भले ही अनस सईद अपनी जिंदगी सीधी- सादे ढंग से जीते हैं। पर साधारण कुर्ता पजामा और जूते पहनते हैं। पर इनकी कीमत लाखों से कम नहीं है। वैसे फ्रेंड्स इनकी काफी तारीफ करते थक नहीं रहे है। वैसे इस बात पर एक लाइक तो बनता है।